×

National Voter's Day: फतेहपुर डीएम ने मतदान करने को लेकर दिलाई शपथ, युवा मतदाताओं की संख्या 4 लाख से अधिक

National Voter's Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Ramchandra Saini
Report Ramchandra SainiPublished By Ragini Sinha
Published on: 25 Jan 2022 9:41 AM GMT
National Voters Day: फतेहपुर डीएम ने मतदान करने को लेकर दिलाई शपथ, युवा मतदाताओं की संख्या 4 लाख से अधिक
X

National Voter's Day : फ़तेहपुर (Fatehpur) में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (national Voters Day) पर जिले के शांति नगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम (sports stadium) में मतदान जागरूकता कार्यक्रम (Awareness program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का डीएम अपूर्वा दुबे (Dm Apurva dubey) ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मतदान करने को लेकर लोगों से शपथ भी दिलाई गई।

डीएम अपूर्वा दुबे (Apurva dubey statement) ने बताया कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day program) के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई गई।


उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा 2022 चुनाव (Up Election 2022) में जिले में चौथे चरण के 23 फरवरी को मतदान होना है, जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम को लेकर स्टेट आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।


जिले के तीनों तहसीलों के विद्यालयों के बच्चो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से भी जागरूक करने का काम किया गया है। जिले में एक जागरूकता वैन घूम - घूमकर गांव - गांव जाकर आम जनमानस को मतदान को लेकर जागरूक करने का काम कर रही। जिले में 18,90,484 कुल वोटर है, जिनमे 10,20,938 पुरुष मतदाता व 8,69,463 महिला मतदाता एवं 407,927 युवा मतदाता है।


डीएम ने कहा राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। यह हम सब का अधिकार है। इस बार ऐप के माध्यम से भी बुजुर्ग, विकलांग मतदाता अपना मत का प्रयोग कर सकते है।


वही बच्चों द्वारा रंगोली के माध्यम से भी जागरूक करने का काम किया गया।इस मौके पर एसपी राजेश कुमार सिंह, सीडीओ सत्य प्रकाश,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story