×

Russia Ukraine war: यूक्रेन में फंसे कन्नौज के 9 छात्र, छात्राएं, वीडियो बनाकर पीएम मोदी से लगाई गुहार

Kannauj News: कन्नौज जिले के अलग अलग इलाकों से करीब 4 छात्र और 5 छात्राएं यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं। वहीं फंसे कन्नौज के छात्र वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनको वापस लाने की गुहार लगाई है।

Pankaj Srivastava
Report Pankaj SrivastavaPublished By Deepak Kumar
Published on: 25 Feb 2022 8:18 PM IST (Updated on: 25 Feb 2022 8:54 PM IST)
9 students of Kannauj trapped in Ukraine Requested PM Narendra Modi by making a video
X

यूक्रेन में फंसे कन्नौज के छात्र।

Kannauj News: यूक्रेन और रूस के युद्ध (Russia-Ukraine War) कर दिया है। इसके बाद से ही यूक्रेन में फंसे हुए भारत के छात्रों को वापस लाने की कवायद भारत सरकार (Indain Government) की ओर से शुरू कर दी गई है। इसी हालात में यूपी के कई जिलों के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इन छात्रों के परिवारवाले अपने-अपने बच्चों से वीडियो कॉल पर पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। इसी कड़ी में कन्नौज जिले (Kannauj District) के अलग अलग इलाकों से करीब 4 छात्र और 5 छात्राएं यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं।

वीडियो बनाकर पीएम मोदी से लगाई गुहार

यूक्रेन में फंसी जिले की एक छात्र ऋषि द्विवेदी (Rishi Dwivedi) ने अपना वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से उनको वापस लाने की गुहार लगाई है। तो वहीं, छात्रा चांदनी (Chandni) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भरोसा जताते हुए जल्द से जल्द सभी छात्र-छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकालने की अपील कर रही है।

परिजन लगातार अपने बच्चों के साथ बनाए हुए संपर्क

वहीं, कन्नौज जिले (Kannauj District) में छात्र छात्राओं के परिजन लगातार अपने बच्चों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने देश के पीएम से बच्चों को जल्द वापस लाने की अपील कर रहे है। कुछ छात्र यूक्रेन के अंदर रूस की सेना व उनके टैंकों के वीडियो बनाकर भेज रहे है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story