×

IT Raid Kannauj: इत्रनगरी में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी‚ जांच अधिकारी बोले, आज शाम तक हो सकता है फाइनल

IT Raid Kannauj: कन्नौज जिले में समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन व एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के यहां तीसरे दिन भी आयकर की टीम की छापेमारी जारी है।

Pankaj Srivastava
Report Pankaj SrivastavaPublished By Deepak Kumar
Published on: 2 Jan 2022 4:56 PM IST
Kannauj News In Hindi
X

जानकारी देते अधिकारी। 

IT Raid Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले (Kannauj district of UP) में समाजवादी इत्र (socialist perfume) बनाने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (SP MLC Pushpraj Jain) व एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक (Perfume businessman Faujan Malik) के यहां तीसरे दिन भी आयकर की टीम की छापेमारी (Income Tax team raid) जारी है। टीम को एमएलसी के मुम्बई स्थित आवास से दो करोड़ का कैश मिला है। तो वहीं दूसरे इत्र कारोबारी के घर से टीम को साढ़े चार करोड़ कैश मिले हैं। साथ ही सोना व ज्वैलरी भी मिलने की चर्चा है। टीम ने बरामद कैश व गोल्ड को स्टेट बैंक में जमा करा दिया है।

इस के साथ ही टीम को एमएलसी पुष्पराज जैन (SP MLC Pushpraj Jain) उर्फ पम्पी जैन के घर से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। हालांकि जांच टीम ने आज देर शाम तक एमएलसी पुष्पराज जैन (SP MLC Pushpraj Jain) उर्फ पम्पी जैन के यहाँ छापेमारी समाप्त करने की बात कही है। आपको बताते चलें कि टैक्स चोरी के शक में बीते शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम (Income Tax team) ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी (SP MLC Pushpraj Jain) व एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक (Perfume businessman Faujan Malik) के घर व प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा था। लगातार रविवार को तीसरे दिन भी टीम की कार्रवाई जारी है।

जांच टीम के अन्य 35 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

इस दौरान एमएलसी पुष्पराज जैन (SP MLC Pushpraj Jain) के कन्नौज स्थित आवास से अभी तक कोई अघोषित नकदी नहीं मिली है, लेकिन जानकारी के मुताबिक मुंबई स्थित आवास से टीम को दो करोड़ की नकदी मिली है। इसके बाद रविवार को एमएलसी पुष्पराज जैन (SP MLC Pushpraj Jain) उर्फ पम्पी जैन के साथ जांच टीम ने पूछताछ के बाद उनसे कई अहम दस्तावेज अपनी सुपुर्दगी में ले लिए है। हालांकि इनके यहां अभी तक किसी भी बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जांच टीम इनके अन्य 35 ठिकानों पर चल रही छापेमारी में से कन्नौज में आज शाम तक छापेमारी समाप्त किए जाने की बात कह रही है। टीम ने साढ़े चार करोड़ सहित गोल्ड बैंक में किया।

वहीं, दूसरे इत्र कारोबारी फौजान मलिक (Perfume businessman Faujan Malik) के यहां से टीम को करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की नकदी और सोने के ज्वैलरी मिलने के बाद भी जांच चल रही है। टीम ने मिले हुए कैश व सोने को स्टेट बैंक में जमा करवा दिया है।

सभी जगहों पर एक साथ चल रही छानबीन

एमएलसी के यहां छापेमारी का आज होगा फाइनल आईटी टीम के जांच अधिकारी रविन्द्र राय (Investigating Officer Ravindra Rai) ने बताया कि सभी जगहों पर एक साथ छानबीन चल रही है‚ हम लोग सभी जगहों से रिपोर्ट ले रहे है। जल्द ही फाइनल करने की कोशिश की जा रही है। अभी इसकी जांच चल रही है। देर शाम 7–8 बजे तक फाइनल होता है, तो छापेमारी समाप्त कर दी जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story