×

यूपी में बड़ा हादसा: एक्सप्रेस वे पर भीषण कहर, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी

Kannauj: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह 8 बजे सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 6 Jan 2022 11:58 AM IST
ऑयल टैंकर और ट्रक में जोरदार भिड़ंतः पेट्रोल भरे टैंकर से हुआ जोरदार रिसाव, नेशनल हाईवे पर लगा लंबा तक जाम
X

एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त हुआ वाहन (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Kannauj: यूपी के कन्नौज जिले में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह ड्राइवर की लापरवाही से एक बस हादसे का शिकार हो गयी। बस में करीब 51 लोग सवार थे, जो एक्सप्रेसवे के रास्ते बिहार से चलकर पंजाब के लुधियाना जा रहे थे। हादसे में 12 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। जहां 7 लोग गम्भीररुप से घायल बताए जा रहे है। जिनका इलाज जारी है।

आपको बताते चलें कि तिर्वा क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह 8 बजे सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 51 लोग सवार थे। यह सभी लोग बिहार से चलकर लुधियाना पंजाब जा रहे थे, तभी कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में ड्राइवर की लापरवाही के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए जिसमे से 7 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है ।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story