×

Kannauj News: अजय कुमार मिश्रा के बर्खास्त की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Kannauj News: कन्नौज में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा बर्खास्त की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया l

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 Dec 2021 5:59 PM IST
Kannauj News In Hindi
X

प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता। 

Kannauj News: गुरुवार को केंद्र सरकार (Central Government) में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा (Minister Ajay Kumar Mishra) उर्फ टोनी को बर्खास्त करने के संबंध में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव शरद मिश्रा (Congress party state general secretary Sharad Mishra) और कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल (Congress District President Dinesh Paliwal) के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया l


किसानों को आशीष मिश्रा ने जानबूझकर था कुचला

इस दौरान प्रदेश महासचिव शरद मिश्रा (Congress party state general secretary Sharad Mishra) ने बताया कि भाजपा सरकार (BJP Government) अपने चहेते गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टोनी (Minister Ajay Kumar Mishra) को बचा रही जबकि एसआईटी की रिपोर्ट (SIT Report) के अनुसार उनके बेटे आशीष मिश्रा ने जानबूझकर किसानों को कुचला था। रिपोर्ट के आधार पर उनके पिता गृह राज्य मंत्री को भारत सरकार तुरंत बर्खास्त करने की कृपा करें, तभी किसानों के परिवारों को न्याय मिल सकेगा नहीं तो किसानों की पार्टी कहीं जाने वाली कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए विवश हो जाएगी l


कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल (Congress District President Dinesh Paliwal) ने अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा (Minister Ajay Kumar Mishra) उर्फ टोनी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक कांग्रेस जन इसी तरीके से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे l सभा का संचालन जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने किया l


ये रहे मौजूद

इस धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला उपाध्यक्ष अविनाश दुबे , जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे पूर्व, शहर अध्यक्ष अनुज मिश्रा कक्का, जिला उपाध्यक्ष तारिक बशीर ,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंजन बाजपेई उर्फ मंटू ,किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ,महिला जिला अध्यक्ष रीना सिंह वर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष रोहित त्रिवेदी ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर दोहरे, अनुसूचित जनजाति के पूर्व जिला चेयरमैन रामभरोसे कमल ,जिला सचिव फरान खान, ब्लॉक अध्यक्ष फैसल खान ,युवा जिला महासचिव इमरान अली ,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे l

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story