×

कन्नौज में दोस्तों के साथ गया युवक हुआ गायब, विद्यालय परिसर में मिले खून के छींटे और टूटी चप्पल

कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में घर से दोस्तों के साथ निकला युवक लापता हो गया। युवक का कोई सुराग न मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की दर्ज कराई है।

Pankaj Srivastava
Published on: 22 Feb 2022 5:56 PM IST
Meerut News In Hindi
X

दो बेटों के साथ दंपती लापता। (Social Media)

Kannauj: जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र (Vishungarh Police Station Area) में युवक को उसके ही कुछ दोस्त अपने साथ ले गये थे। जब युवक घर वापस नहीं लौटा तो युवक की पत्नी ने थाने में सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने गायब युवक के एक दोस्त को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस ने युवक की तलाश की शुरू

जानकारी के अनुसार ये मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र (Vishungarh Police Station Area) के ग्राम धरनीधरपुर नगरिया निवासी 35 वर्षीय बारेलाल पुत्र शंभूदयाल रविवार को उसके दोस्त अपने साथ ले गए थे, लेकिन शाम को अपने घर वापस नहीं आया। तो सोमवार को उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला।


इसके बाद परिजनों ने जानकारी की तो पता चला कि विशुनगढ़ कस्बे के एक विद्यालय परिसर में अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। जहां उसके साथ नशे में दोस्तों से झगड़ा हो गया। जिसके बाद से वह अपने घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।


पुलिस ने युवक के दोस्तों से पूछताछ की शुरू

युवक के गायब होने की तहरीर पर पुलिस ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम के साथ युवक के दोस्तों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। जिसमें पुलिस ने एक दोस्त को हिरासत में भी लिया है। पुलिस को जांच-पड़ताल में विद्यालय परिसर में गायब युवक की टूटी हुई एक चप्पल और कई जगहों पर खून के छींटे के निशान मिले हैं। फॉरेंसिक टीम ने जगह-जगह पर पड़े खून के नमूने लेकर डॉग स्क्वाड टीम की मदद से मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।


जल्द होगा मामले का खुलासा: पुलिस

इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के गुमशुदगी की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story