×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur Corona Case : एक दिन में मिले कोरोना के 35 नए केस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Kanpur Corona Case : कानपुर में बुधवार को संभावित कोरोना की तीसरी लहर के 35 मामले नजर आ रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 29 July 2021 2:48 PM IST (Updated on: 29 July 2021 4:46 PM IST)
कानपुर में बढ़े कोरोना के सबसे ज्यादा केस
X

कानपुर में बढ़े कोरोना के सबसे ज्यादा केस (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Kanpur Corona Case : कोरोना महामारी के अचानक बढ़ते केसों की संख्या ने कानपुर (Kanpur) में हड़कंप मचा रखा है। सभी लोग संभावित कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) को लेकर घबराए हुए हैं। वहीं बुधवार को कोरोना के 35 मामले नजर आ रहे हैं। कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है।

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ क दौरे के बाद नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड -19 लैब की जांच रिपोर्ट में बुधवार को 35 कोरोना के नए मामले नजर आएं हैं। इन मामलों को अचानक से इतनी ज्यादा संख्या में देखकर यहां के अफसरों के पसीने छूट रहे हैं।

कानपुर में बढ़े कोरोना केस (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

कानपुर शहर में कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद काफी वैक्सीनेशन में तेजी दिखाई जा रही है। वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पहले से तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में सैंपलिंग भी तेजी से की गई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की कोविड -19 लैब से 35 कोरोना के मामले आने पर खलबली मच गई।

जानिए किस जिले में कितने आए केस

आगरा-0
अलीगढ़-0
अंबेडकरनगर-1
अमेठी-0
अमरोहा-0
औरैया-1
अयोध्या-5
आजमगढ़-1
बंदायू-1
बागपत-1
बहराइच-2
बलिया-1
बलरामपुर-1
बांदा-1
बारांबकी-2
बरेली-1
बस्ती-0
भदोही-0
बिजनौर-0
बुलंदशहर-1
चंदौली-0
चित्रकूट-1
देवरिया-1
एटा-0
इटावा-0
फरुखाबाद-0
फिरोजाबाद-0
फतेहपुर-1
गाजियाबाद-1
गाजीपुर-1
गोंडा-0
गोरखपुर-2
हमीरपुर-3
हापुड़-7
हरदोई-0
हाथरस-0
जालौन-2
जौनपुर-0
झांसी-0
कन्नौज-0
कानपुर शहर-35
कानपुर देहात-0
कासगंज-0
कौशांबी-0
कुशीनगर-1
लखीमपुर-1
ललितपुर-0
लखनऊ-2
महाराजगंज-0
महोबा-0
मैनपुरी-0
मथुरा-0
मऊ-1
मरेठ-1
मीराजापुर-1
मुरादाबाद-0
मुजफ्फरनगर-1
नोएडा-4
पीलीभीत-0
प्रतापगढ़-0
प्रयागराज-6
रायबरेली-1
रामपुर-1
सहारनपुर-2
संभल-0
संतकबीरनगर-0
शाहजहांपुर-0
शामली-2
सिद्धार्थनगर-0
सीतापुर-0
सोनभद्र-1
श्रावस्ती-0
सुल्तानपुर-2
उन्नाव-3
वाराणसी-2
बता दें कि बुधवार को ACS (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'विगत 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 116 है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 768 रह गई है। इसमें से 508 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 16,84,790 रोगी संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

अब तक 6.47 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग तेज गति से संचालित है। विगत 24 घंटों में 2,53,094 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 6.47 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्विलांस की गतिविधि निरंतर चल रही है। सर्विलांस टीमों द्वारा अब तक 17,24,03,620 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।





\
Shraddha

Shraddha

Next Story