×

Kanpur Dehat News: DM ने स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों में धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी

Kanpur Dehat News: जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी अस्पतालों में डाक्टरों की उपलब्धता शत प्रतिशत रहे।

Manoj Singh
Report Manoj SinghPublished By Dharmendra Singh
Published on: 7 July 2021 7:16 PM GMT
DM Jitendra Pratap Singh Meeting
X

मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (फोटो: सोशल मीडिया)

Kanpur Dehat News: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं के 37 विकास कार्योक्रमों एवं अन्य विकास कार्यों की माह जून 2021 तक की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। इस बैठक में करीब 13 विभागों ने हिस्सा लिया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, श्रम विभाग, उद्योग, खादी आदि विभागों की समीक्षा की गयी।

इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी अस्पतालों में डाक्टरों की उपलब्धता शत प्रतिशत रहे, कोविड-19 टीकाकरण प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा किया जाये, सभी सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता की उपलब्धता सुनिश्चित करे तथा 102, 108 एम्बुलेंस सही प्रकार से संचालित किये जाये तथा जो एम्बुलेंस को सूचना मिले उसे तत्काल संज्ञान लिया जाये, वहीं बच्चों के टीकाकरण व परिवार नियोजन, पुरूष नसबन्दी में कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि कार्यो में प्रगति लाये। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य अधे अधूरे है उन्हें शीघ्र पूरा किया जाये।


मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जल निगम की समीक्षा करते हुए अगवत कराया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन व हर घर नल योजना तथा जल जीवन मिशन योजना जनपद में संचालित है जिसके तहत गजनेर व सरगांव बुर्जुग में पेयजल योजना का कार्य चल रहा है तथा शीघ्र पूरा हो जायेगा। वही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान, वृद्धापेंशन की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम इसी माह किया जायेगा तथा अन्य योजनाओं से लोगों को लाभाविंत किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना, पोषण अभियान, श्रम विभाग के श्रमिक पंजीयन, अभिष्ठान पंजीयन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा व्यवसाहिक शिक्षा के कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं, बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा के आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण, विद्यालयों का निरीक्षण आदि की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लक्ष्य दिये गये है उसे हर हाल में प्राप्त करे तथा रैकिंग में सुधार लाये। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभाग की रैकिंग खराब होगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। शासन द्वारा जो योजनायें चलायी जा रही है उसका लाभ प्रत्येक लाभार्थी को मिलना चाहिए। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में सीएमओ डा0 एके सिंह, डीएसटीओ शीश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story