×

Kanpur Dehat News Today: कानपुर के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कई ट्रेनें खड़ी हुईं कुछ के रूट बदले, यात्री परेशान

Kanpur Dehat News Today: कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी अम्बियापुर में पलट जाने से रेल यातायात अस्तव्यस्त हो गया है। कई ट्रेनों को रोका गया है और कुछ का रूट बदला गया है।

Manoj Singh
Report Manoj SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 15 Oct 2021 2:16 PM IST (Updated on: 15 Oct 2021 2:57 PM IST)
train accident
X

रेल दुर्घटना (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Kanpur Dehat News Today: कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी अम्बियापुर में पलट जाने से रेल यातायात अस्तव्यस्त हो गया है। कई ट्रेनों को रोका गया है कुछ का रूट बदला गया है। हादसे में कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े और कई डिब्बे पटरी से नीचे उतरे। गाड़ी नंबर 155 गुड्स ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन पूर्ण रूप से हुई क्षतिग्रस्त हुई है एवं इस हादसे से पटरियों को भी नुकसान पहुंचा है। करीब 24 से 25 डिब्बे हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है। डाउन लाइन ट्रैक पूर्ण रूप से हुआ बन्द कर दिया गया है एवं डीएफसी लाइन भी प्रभावित हुई है।

ट्रेन पलटने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रेलवे कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ट्रेन पलटने के कारणों का पता लगा रहे हैं एवं बारीकी से जांच कर ट्रैक को सुचारू रूप से पुनःचालू करने का प्रयास किया जा रहा। यह हादसा तड़के करीब 4 बजे का है।

दुर्घटना स्थल (फोटो- न्यूज ट्रैक)

कानपुर मालगाड़ी वैगन हादसा: कई ट्रेनों के बदले गए रूट

हमारे संवाददाता संदीप मिश्र के अनुसार प्रयागराज मंडल के कानपुर टूंडला खंड के कानपुर देहात में अंबियापुर और रूरा स्टेशन के मध्य मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरने के चलते नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर ट्रेन संचालन रोक दिया गया है। इसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर असर पड़ा। कानपुर-दिल्ली शताब्दी को निरस्त कर दिया गया है, वहीं दूसरी वीआईपी ट्रेनों के रूट बदल दिए गए। गाड़ी सं -2034 नई दिल्ली- कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी। कानपुर से ट्रेनों को वाया कासगंज निकलाने की तैयारी की जा रही है, वहीं इटावा से पहले दिल्ली से आ रही ट्रेनों को टुंडला से डायवर्ट किया जा रहा है। फिलहाल अभी रेलवे अधिकारी नहीं बता रहे हैं कि दिल्ली हावड़ा रेल रूट कब तक बहाल हो पाएगा। घटनास्थल पर डीआरएम भी पहुंच रहे हैं।

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

04411 भागलपुर – आनंदविहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।

02871 मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।

02313 सियालदा- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02581 बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।

02301 हावड़ा– नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02453 रांची – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02315 कोलकता – उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी।

02583 हटिया – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी।

02823 भुबनेश्वर– नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02942 आसनसोल – भावनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते चलेगी।

02287 सियालदह – बीकानेर अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02815 पुरी – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-लखनऊ –मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।

05483 अलीपुर द्वार – दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद – दिल्ली के रास्ते चलेगी।

02311 हावड़ा – कालका निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद- दिल्ली के रास्ते चलेगी।

04218 चंडी गढ़ – प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

05956 दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी।

04038 दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी।

02452 नई दिल्ली – कानपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

03484 दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

02876 आनंद विहार –पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

इस से पहले आगरा से राहुल सिंह ने बताया था कि कानपुर ट्रेन हादसे के असर से 5 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। 12 ट्रेनों का रुट डायवर्जन किया गया है। कानपुर मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

10 घंटे से बाधित है रेल मार्ग

इटावा से उवैश चौधरी ने भी रिपोर्ट दी थी कि इटावा- दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग अंबियापुर में आज सुबह तड़के माल गाड़ी डिरेल होकर लगभग 22 डिब्बे पलट गए जिससे कि देश के सबसे बड़े दिल्ली हावड़ा मार्ग पिछले 10 घण्टे से बाधित है। इटावा रेलवे जंक्शन पर 5 ट्रेनें जो कि दिल्ली से चलकर कानपुर की ओर जा रही थी वो इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई इसी के साथ माल गाड़िया भी इटावा रेलवे स्टेशन व आसपास के आउटर पर खड़ी की गई है। कुछ 5 ट्रेनें इटावा रेलवे स्टेशन क्रॉस करके काफी दूर तक जा चुकी थी। लेकिन रूट बाधित होने के चलते सभी ट्रेनों को वापस इटावा स्टेशन पर लाकर शिकोहाबाद से होते हुए कानपुर को 3 ट्रेनें भेजी गई वही 2 ट्रेनें ग्वालियर से होकर कानपुर की ओर भेजी गई।

ट्रेन नम्बर 05956 बह्मपुत्र एक्सप्रेस सुबह 10: 52 पर ग्वालियर होकर कानपुर गई,

ट्रेन नम्बर 4218 ऊंचाहार एक्सप्रेस मैनपुरी होकर सुबह 11:10 कानपुर भेजी गई,

ट्रेन नम्बर 3484 फरुक्का एक्सप्रेस सुबह 11:40 पर मैनपुरी होकर कानपुर भेजी गई,

ट्रेन नम्बर 4038 आनंद बिहार शिलाचर 12:05 ग्वालियर से कानपुर भेजी गई,

ट्रेन नम्बर 2452 श्रमजीवी एक्सप्रेस 12:25 दोपहर मैनपुरी होकर कानपुर भेजी गई,

पर माल गाड़ी पलटने के चलते इटावा स्टेशन पर रोकी गयी कई ट्रेन,

वहीं अब यात्रियों को स्टेशन पर खाने पीने के की समस्या आ रही है, यात्रियों का कहना है कि रेल प्रशासन किसी बात की जानकारी हम लोगों उपलब्ध नही करवा रहा है। सुबह 5 बजे से हम सभी परेशान हैं, पहले ट्रेन इटावा स्टेशन से सुबह गुजर गई थीं लेकिन आगे जाकर ट्रेनों को रोक दिया गया और फिर जानकारी मिली कि ट्रेक पर माल गाड़ी पलट गई है। जिसके बाद इटावा रेलवे स्टेशन पर फिर से ट्रेन आयी और यहां लाकर ट्रेनों को रोक दिया गया।

वही एक छात्रा का कहना है कि मैं गाजियाबाद से अपने घर लखनऊ जा रही थी लेकिन ट्रेन को वापस इटावा स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। निजी वाहनों से जाने की बात चल रही है लेकिन वो लोग दोगुना पैसा मांग रहे हैं। जिससे कि हम लोग इटावा स्टेशन बैठकर घर वालो का इंतजार कर रहे हैं।

वही इस मामले पर स्टेशन अधीक्षक पूरन मीणा ने बताया है कि जितनी भी ट्रेनें वापस आयी है उनको शिकोहाबाद व ग्वालियर होते हुए कानपुर के लिए डायवर्ट किया गया है । खाने पीने की कोई समस्या स्टेशन पर नहीं है कुछ यात्रियों ने ठंडा पानी न मिलने की शिकायत की थी उसके लिए भी व्यवस्था करवाई जा रही है। बाकी रूट कब तक क्लियर होगा उसकी जानकारी अभी ऊपर से नहीं दी गई है ।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story