Kanpur News: सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर योगी सरकार के सख्त निर्देश, दीपावली से पहले काम पूरे न हुए तो होगा एक्शन

kanpur News in Hindi: विकास भवन सभागार कक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण इस गांव में सभी मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाओं को विकसित करें।

Manoj Singh
Report Manoj SinghPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 Oct 2021 2:05 PM GMT
Kanpur News: सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर योगी सरकार के सख्त निर्देश, दीपावली से पहले काम पूरे न हुए तो होगा एक्शन
X

kanpur news in hindi today: सरवनखेड़ा ब्लाक में स्थित ग्राम पंचायत मनेथू को सांसद आदर्श गांव के रूप में दीपावली तक विकसित किया जाना है इसको लेकर विकास भवन सभागार कक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस गांव को सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा द्वारा गोद लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण इस गांव में सभी मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाओं को विकसित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से गांव में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

बैठक में पीडी दिनेश यादव ने बताया कि आईटीआई प्रिसिंपल, सीएमओ, डीएसओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम विभाग, क्रीडाधिकारी, विद्युत, डीएसओ आदि विभागों द्वारा अभी कार्ययोजना नहीं उपलब्ध कराई गई है।

इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी कार्ययोजना शीघ्र उपलब्ध करा दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में आईटीआई प्रिसिंपल, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र से कोई अधिकारी न उपस्थित होने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए और कहा कि स्पष्टीकरण की प्रतिलिपि को सेवा पुस्तिका में अवश्य चस्पा किया जाए।

दीपावली से पहले गांव का भ्रमण

वहीं, उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी सांसद आदर्श ग्राम योजना मनेथू में अवश्य भ्रमण कर वहां की स्थितियों को देखें तथा कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा दीपावली से पहले गांव का भ्रमण किया जायेगा, जिसमें कराये गये कार्यो का जायजा लिया जायेगा। इस में किसी भी स्तर से कार्य में कमी पायी जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में पीडी दिनेश यादव, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, खण्ड विकास अधिकारी सरवनखेड़ा अशोक कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story