×

Kanpur Dehat News: विद्युत उपकेंद्र में पैनल मशीन फटने से एसएसओ जख्मी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात स्थित राजपुर के जैनपुर विद्युत उपकेंद्र में एक दर्दनाक घटना घटी है।

Manoj Singh
Report Manoj SinghPublished By Shweta
Published on: 18 Aug 2021 10:11 PM IST
जख्मी एसएसओ राम लखन
X

जख्मी एसएसओ राम लखन 

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात स्थित राजपुर के जैनपुर विद्युत उपकेंद्र में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां विद्युत उपकेंद्र में वीसीपी पैनल मशीन फटने से एसएसओ जख्मी हो गयेl जहां पर घायल एसएसओ को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गयाl इस दौरान भाल फीडर से जुड़े दस गांवों की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई l

बता दें कि जैनपुर उपकेंद्र में बुधवार की देर शाम अचानक पैनल मशीन तेज धमाके के साथ फट गईl इस दौरान डयूटी कर रहे भोगनीपुर के ममर्खा के रहने वाले एसएसओ राम लखन (55) गंभीर रूप से झुलस गयेl घायल को पुखरायां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गयाl इधर पैनल मशीन फटने से भाल फीडर से जुड़े दस गांवों की आपूर्ति बाधित हो गईl एसडीओ अमितेश कुमार ने बताया कि मशीन की मरम्मत कराई जा रही है

पुरानी मशीनरी से आए दिन हो रहे हादसे

जैनपुर उपकेंद्र में लगी मशीनरी दो दशकों से अधिक पुरानी है जिसके चलते आये दिन हादसे हो रहे हैंl प्रत्यदर्शियों ने बताया कि तेज धमाके होने से नजदीक विभागीय कार्य कर रहे एसएसओ सेवानिवृत्त फौजी राम लखन यादव गंभीर रूप से झुलस गयेl घायल सैनिक को पुखरायां सीएचसी मे भर्ती कराया गयाl जहां से उन्हें सैनिक अस्पताल भेज दिया गया l एसडीओ अमितेश कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति जल्द ही बहाल होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shweta

Shweta

Next Story