×

zika virus in Kanpur: कानपुर में जीका वायरस का कहर जारी, 10 मिले नए मरीज संख्या पहुंची 89

zika virus in Kanpur: सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार कानपुर (Kanpur) में 10 नए जीका वायरस संक्रमित (Zika virus Symptoms) की पुष्टि हुई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 9 Nov 2021 6:04 PM IST
Zika virus cases in kanpur
X

कानपुर में जीका वायरस का कहर जारी 10 मिले नए मरीज संख्या पहुंची 89 (social media)

zika virus in Kanpur: कानपुर में जीका वायरस संक्रमण (zika virus infection) का कहर धीरे धीरे बढ़ता ही चला जा रहा है। सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार कानपुर (Kanpur) में 10 नए जीका वायरस संक्रमित (Zika virus Symptoms) की पुष्टि हुई है। जिसके चलते अब कानपुर में जीका वायरस संक्रमित (Zika virus cases in kanpur) लोगों की संख्या 89 हो गई है।शनिवार को आई रिपोर्ट में अगर सूत्रों की माने तो 7 पुरुष और 3 महिलाएं में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।और अब तक कानपुर में 89 जीका संक्रमित मिले हैं,जिसमें 62 पुरुष व 27 महिलाएं हैं।


यह पर है सबसे ज्यादा मरीज

कानपुर (Kanpur today news) में सबसे ज्यादा जीका वायरस (Zika virus patient) के मरीज एयरफोर्स परिसर,तिवारीपुर बगिया, बदली पुरवा, ओमपुरवा, काकोरी, लाल बंगला, हरजिंदर नगर, आदर्श नगर, लालकुर्ती, काजीखेड़ा, कोयला नगर, गिरिजा नगर, तुलसी नगर, भवानी नगर एवं श्याम नगर ई ब्लाक क्षेत्र में जीका वायरस संक्रमित मिले हैं।

3767 के भेजे गए सैंपल

स्वास्थ्य विभाग (Health department) ने जीका वायरस के संक्रमण (Zika Virus infection) के लक्षण वाले, बुखार पीड़ित और गर्भवती महिलाओं के सैंपल एकत्र किए गए हैं।अब तक 3767 से अधिक लोगों के सैंपल एकत्र करके जांच के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी भेजे गए हैं।


बढ़ सकते हैं मरीज

स्वास्थ विभाग सूत्रों की माने तो जीका वायरस संक्रमण नवंबर माह में तेजी के साथ बढ़ सकता है। जिसके चलते मरीजों की संख्या में आने वाले दिनों में तेजी से इजाफा होगा।जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल संबंधित व्यवस्थाओं तेजी के साथ व्यवस्थित करने का काम शुरू कर दिया है और वही जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं।कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में भी जीका वायरस से लड़ने के संपूर्ण इंतजाम किए जाएं।

क्या बोले अधिकारी

डा. जीके मिश्रा, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल ने बताया कि 10 और जीका वायरस संक्रमित मिले हैं,जीका प्रभावित क्षेत्रों में सर्विलांस टीमें लगाई गई हैं। घर-घर सर्वे, सैंपलिंग, सोर्स रिडक्शन, साफ-सफाई, दवा छिड़काव और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story