×

Diwali Special: कुम्हारों की चाक ने पकड़ी रफ्तार, दूसरों के घर रोशन करने की आस

Diwali Special: कानपुर में बड़ी संख्या में कुम्हार समाज के लोग आज भी अपने मूल काम पर निर्भर हैं। बीते वर्ष कोरोना वायरस की वजह से इनका धंधा मंदा रहा।

Avanish Kumar
Report Avanish KumarPublished By Shraddha
Published on: 28 Oct 2021 5:01 PM IST
कुम्हारों की चाक ने पकड़ी रफ्तार
X

कुम्हारों की चाक ने पकड़ी रफ्तार

Diwali Special : दीपावली त्योहार (Diwali Festival) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे कानपुर (Kanpur) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के कुम्हारों के चाकों ने एक उम्मीद के साथ रफ्तार पकड़ ली है। कुम्हारों का पूरा परिवार दिवाली के लिए दीपक तैयार करने में रात दिन जुटा है। कुम्हारों (potters) को पूरी उम्मीद है इस बार दीपावली में जहां उनके दीपक दूसरों के घर रोशन करेंगे तो वहीं उनके घर में भी खुशियों की दिवाली आर्थिक तंगी से उबरने में मददगार होगी। गौरतलब है कि पिछले दो साल से कोरोना की मार के चलते कुम्हारों के परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इन दो सालों में उनके चाक भी ठंडे पड़ गए थे।

बीते वर्ष कोरोना की वजह से धंधा रहा था मंदा

कानपुर में बड़ी संख्या में कुम्हार समाज के लोग आज भी अपने मूल काम पर निर्भर हैं। बीते वर्ष कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से इनका धंधा मंदा रहा। इस बार दिवाली की धूम अभी से बाजारों में दिखाई दे रही है। इससे कुम्हारों को भी अच्छे व्यापार की उम्मीद दिखाई दे रही है।

इस दिवाली महंगे रहेंगे दिए

मिट्टी महंगी होने से इस बार दीपक कुछ मंहगे मिलेंगे

कुम्हार श्याम ने बताया कि मिट्टी महंगी होने से इस बार दीपक कुछ मंहगे मिलेंगे। क्योंकि जहां पिछले साल 1300 से 1500 रुपये में मिलने वाली 1 ट्राली मिट्टी 2 हजार में मिल रही है। इससे दीपक बनाने की लागत बढ़ गई है। इसलिए इस बार बाजारों में आने वाली पिछले वर्षों की भांति थोड़े महंगे रहेंगे। उन्होंने बताया कि सादे दीपक 70 रुपये के सैकड़ा के हिसाब से थोक में दुकानदारों को दिए जा रहे हैं। वहीं,डिजाइनर दीपक 100 रुपये सैकड़ा के हिसाब से दिए जा रहे हैं।

खूब मिल रहे ऑर्डर

कानपुर के कुम्हार श्याम ने बताया कि इस बार कानपुर देहात के दीपकों की गुणवत्ता के कारण दूसरे जिलों कानपुर देहात, कन्नौज, उरई व जालौन के दुकानदार भी ऑर्डर दे रहे हैं। जिस हिसाब से मांग हो रही है इससे बाजार अच्छा दिख रहा है। अभी तक 25 हजार सादे और 5 हजार फैंसी दीए बनाकर तैयार कर लिए हैं। इस बार का कुम्हार समाज के लिए आर्थिक रूप से अच्छा दिखाई दे रहा है और एक उम्मीद है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे हम लोगों को इस बार काफी मदद मिलेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shraddha

Shraddha

Next Story