Gorakhpur Manish Gupta Case: गोरखपुर के होटल में पुलिस पिटाई से मरने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनीष की हत्या में आरोपित छह फरार पुलिस कर्मियों पर इनाम घोषित

प्रापर्टी डीलर मनीष हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपी पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 8 Oct 2021 2:24 PM GMT
Manish Gupta Murder Case
X

मनीष गुप्ता मर्डर केस (फोटो :सोशल मीडिया ) 

Gorakhpur Manish Gupta Case: कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (Manish Gupta Hatyakand) हत्याकांड में निलंबित और फरार चल रहे गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने के सभी छह पुलिसकर्मियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसआईटी मेंबर तथा डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह (Jagat Narayan Singh) निवासी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, एसआई अक्षय कुमार मिश्रा निवासी थाना नरही जनपद बलिया, उपनिरीक्षक विजय यादव निवासी थाना बक्सा जनपद जौनपुर, उपनिरीक्षक राहुल दुबे निवासी थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर, मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव निवासी थाना परिसर जनपद गाजीपुर, आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार निवासी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर फरार है और इनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है।

इंस्पेक्टर और उसके छह साथियों की छह जिलों में तलाश

कानपुर एसआईटी हत्यारोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह (Jagat Narayan Singh), दरोगा अभय मिश्रा और उसके अन्य चार सार्थियों के तलाश में छह जिलों में छापेमारी कर रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। सवाल पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारी के प्रयासों पर है। उधर, मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता का आरोप है कि हत्यारे पुलिस वाले मीडिया से बात कर रहे हैं, लेकिन पुलिस वालों को नहीं मिल रहे हैं। वे मेरी और परिवार की भी हत्या कर सकते हैं।

इतनी भी नहीं पी कि गिरकर हो जाएगी मौत

मनीष गुप्ता के दोस्त हरबीर ने जांच में यह भी स्वीकारा है कि वारदात से पहले उन्होंने दोस्तों संग गोरखपुर में पार्टी की थी। अदालत रेस्टोरेंट पर खाना खाया और थोड़ी शराब भी पी थी। हालांकि उनका यह भी कहना है कि मनीष ने इतनी नहीं पी थी कि कोई बेड से गिर जाए और उसकी मौत हो जाए। इसके साथ ही होटल चेकिंग के वक्त मनीष का एक आडियो भी पहले दिन ही सामने आ चुका है। जिसमें मृतक मनीष अपने भांजे भाजपा नेता दुर्गेश बाजपेयी से पुलिस की फोन पर शिकायत कर रहे हैं। वायरल आडियो में मनीष बिलकुल ठीक से बात करते हुए सुने जा रहे हैं। जबकि होटल चेकिंग के वक्त उनकी कुछ फोटो भी सामने आ चुकी है। फोटो में भी मनीष बेड से बड़े ही आराम से उतरते देखे जा रहे हैं।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story