TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur Green Park Stadium: मैच में पहले शतक व पांच से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लगेंगी वाल पेंटिंग

Kanpur Green Park Stadium: मैच में पहले शतक व पांच से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में वाल पेंटिंग लगाई जाएगी।

Avanish Kumar
Published on: 28 Oct 2021 8:45 PM IST
Wall painting of players who took first century and more than five wickets in the match
X

ग्रीन पार्क स्टेडियम का जायजा लेते जिलाधिकारी डॉ.राज शेखर 

Kanpur Green Park Stadium: ग्रीन पार्क स्टेडियम (Kanpur Green Park Stadium) में शतक बनाने वाले एवं 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों व ग्रीन पार्क स्टेडियम से जुड़े खिलाड़ियों की वॉल पेंटिंग (players wall painting) बनाई जाएगी व उनका संक्षिप्त इतिहास (Brief History) भी लिखा जाएगा।

मण्डलायुक्त कानपुर मंडल डॉ.राज शेखर ने जिलाधिकारी कानपुर (Dr. Raj Shekhar District Magistrate Kanpur) नगर विशाख के साथ ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर 2021 से होने वाले भारत व इंग्लैंड के पांच दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर चल रही तैयारियों के निरीक्षण के दौरान ये निर्देश दिये। इस दौरान मण्डलायुक्त डॉ.राज शेखर ने यूपीसीए के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए।

बढ़ाई जाए मजदूरों की संख्या

मण्डलायुक्त डॉ.राज शेखर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि किए जाने वाले कार्य के अनुसार मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए, प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य की मॉनिटरिंग हो इसके लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिशासी अभियंता की ड्यूटी लगाई जाए, किए जाने वाले कार्यों की निगरानी रखी जाए। उन्होंने यूपीसीए के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रीन पार्क में क्या कार्य शेष रह गया है, उसकी सूची बनाते हुए टाइमलाइन के अनुसार कार्य किया जाए।


खिलाड़ियों की बनवाई जाए वॉल पेंटिंग (wall painting)

मण्डलायुक्त डॉ.राज शेखर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में शतक बनाने वाले एवं 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों व ग्रीन पार्क स्टेडियम से जुड़े खिलाड़ियों की वॉल पेंटिंग बनाई जाए व उनका संक्षिप्त इतिहास भी उस में अवश्य अंकित किया जाए। ग्रीन पार्क स्टेडियम की समस्त व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से पूर्ण की जाएं। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, उपनिदेशक खेल तथा यूपीसीए के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story