×

Kanpur Hadsa: कानपुर में बड़ा हादसा, गंगा बैराज सेल्फी लेने के दौरान IIT छात्रा की डूबकर मौत

Kanpur : कानपुर में गंगा बैराज पर दोस्तों संग शनिवार शाम घूमने गई आईआईटी छात्रा की बैराज के फाटक पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से गंगा में डूब गई।

Avanish Kumar
Report Avanish KumarPublished By Vidushi Mishra
Published on: 28 Nov 2021 6:41 PM IST (Updated on: 28 Nov 2021 7:06 PM IST)
Ganga barrage
X

 गंगा बैराज

Kanpur : गंगा बैराज (Ganga Barrage) पर दोस्तों संग शनिवार शाम घूमने गई आईआईटी छात्रा (Kanpur hadsa IIT Student) की बैराज के फाटक पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से गंगा में डूब गई। सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस (Nawabganj police) ने गोताखोरों की मदद से किसी तरह छात्रा को निकलवाया और हैलट ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मूलरूप से राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी अनिल जैन की बेटी सेजल (20) आईआईटी से बीएससी अर्थसाइंस डिपार्टमेंट से द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। परिवार में बड़ा भाई शुभम और मां हैं। सेजल शनिवार शाम वैभव व अन्य सात दोस्ताें संग गंगा बैराज पर घूमने गई थी।

सेल्फी बनी मौत का कारण

इस दौरान गेट नंबर पांच के पास वह ग्रिल में लगे सर्विस गेट को खोलकर फाटक पर पहुंच गई और सेल्फी लेने लगी। इस दौरान पैर फिसलने वह नीचे गंगा में जा गिरी। घटना से हड़कंप मच गया उसके दोस्त डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे।

शोर सुनकर पहुंची नवाबगंज पुलिस(Nawabganj police) ने आईआईटी के कंट्रोल रूम को सूचना दी तो संस्थान के सुरक्षा अधिकारी व जिमखाना अध्यक्ष वेदांत सिक्का मौके पर पहुंचे। नवाबगंज पुलिस नेगोताखोरों की मदद से निकलवाया और हैलट ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सावधान रहने के दिशा निर्देश

आईआईटी प्रबंधन ने पिता अनिल व भाई शुभम को सूचना दी तो कोहराम मच गया। नवाबगंज इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि छात्रा बैराज पर बने फाटक पर चली गई थी जहां अंधेरे में वह पैर फिसलने से गंगा में गिर गई आईआईटी प्रबंधन को जानकारी दे दी गई है।

दूसरी तरफ कानपुर के गंगा बैराज से सटे इलाकों की ओर के क्षेत्र में तेंदुआ घूम रहा है।लेकिन इस समय कहां है इसकी सही जानकारी वन विभाग के पास भी नहीं है।जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सावधान रहने के दिशा निर्देश जारी करते हुए ड्रोन से भी क्षेत्र की निगरानी शुरू करा दी है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story