×

Kanpur News: अगर उजाले का सुख लेना हो तो अंधेरे को याद करो, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सीख

Kanpur News: कानपुर के दक्षिण क्षेत्र के साकेत नगर में बीजेपी का नवनिर्मित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए 432 कार्यालय बन कर तैयार हो गए हैं।

Avanish Kumar
Published on: 23 Nov 2021 3:38 PM IST
Kanpur News: If you want to enjoy the light, remember the darkness - National President JP Nadda
X

कानपुर: बीजेपी का नवनिर्मित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए जेपी नड्डा

Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) कानपुर के दक्षिण क्षेत्र (south zone) के साकेत नगर (Saket Nagar) में बीजेपी का नवनिर्मित पार्टी कार्यालय (BJP new party office) में पहुंचे और पूजन अर्चना करते हुए पार्टी कार्यालय समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के कार्यालय का आनलाइन उद्घाटन किया है।

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि कोई जिला बिना कार्यालय के नहीं होना चाहिए, कार्यालय आधुनिक होना चाहिए।

देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए 432 कार्यालय

आज मुझे खुशी है कि देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए 432 कार्यालय बन कर तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सब लोग रोजाना की भागदौड़ में विषयों की विशेषता समझने से चूक जाते हैं, घटनाएं घट जाती हैं लेकिन ध्यान नहीं देते हैं कि उसमें कितना पसीना बहा है।

आप उनसे पूछिये दस से बीस साल पहले किराये के कमरे से पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे थे। इस कार्यायल के वे ही नींव के पत्थर हैं, उनके योगदान और सहयोग से आप इस स्थिति में हैं। अगर उजाले का सुख लेना हो तो अंधेरे को याद करो, पथ का पथिक रुकना नहीं चलते रहना है।


हमारी विचारधारा राष्ट्रवाद है

उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) को छोड़कर किसी भी पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है। हमारी विचारधारा राष्ट्रवाद है अन्य पार्टियों की वंशवाद है, हमारी विचारधारा राष्ट्रवाद है उनकी विचारधारा खुद का विकास है। अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि पहले हमारे राजनीतिक मित्र कहते थे की एबीवीपी में क्या रखा है? आज वह दूसरी पार्टियों में रहकर कहते हैं हम तो फंस गए।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story