×

कानपुर का रूमा भौंती फ्लाईओवर : इंजीनियरों से जनता तक सभी भूले इसका मकसद

एक फ्लाईओवर है रूमा भौंती फ्लाईओवर । पूरे 27 किमी लम्बा है...

Nitendra Verma
Written By Nitendra VermaPublished By Ragini Sinha
Published on: 22 Aug 2021 3:31 PM IST (Updated on: 22 Aug 2021 3:32 PM IST)
कानपुर का रूमा भौंती फ्लाईओवर : इंजीनियरों से जनता तक सभी भूले इसका मकसद
X

भैया बादल बहुत गुस्से में हैं । कुछ दिन पहिले ये सुन लिए कि कुछ लोग कोने में खड़े उसकी लानत मलानत करने में लगे हैं । फिर क्या तभी से एकदम चढ़ा बैठा है । एकदम झड़ी लगा दी है मतलब कभी झमाझम तो कभी मद्धम ।

हाँ तो अब अपने कानपुर की हालत तो आप जानते ही हैं । कहने को तो स्मार्ट सिटी है । इसमें कोई दोराय भी नहीं । बस बारिश में जरा बहक जाता है । अच्छा अपने शहर में एक फ्लाईओवर है रूमा भौंती फ्लाईओवर । पूरे 27 किमी लम्बा है । मल्लब रूमा से चढ़ो तो डायरेक्ट भौंती पे उतरो । है तो बहुत मस्त लेकिन भैया बरसात के दिनों में इसकी छटा एकदम देखने लायक हो जाती है ।

वैसे तो इसके किनारों पर पत्थर के बड़े बड़े डिजाइनदार, घुमावदार, बेहतरीन नक्काशी से सजे पाइप फिट हैं । मकसद है बरसात का पानी निकालना । लेकिन एक तो सालों हो गए इसको बने । अब इसको बनाने वाले इंजीनियरों से लेकर जनता तक इसका मकसद भूल चुकी है । और तो और बेचारे पाइपों तक की याददाश्त चली गई है ।

बेचारगी में एक दूसरे से ही अपने लगे होने की वजह पूछ लिया करते हैं । इसी उदासी में तमाम तो उखड़ भी गये । कुछ जड़ से तो कुछ अधर से । कुछ तो अईसा पोज बना के खड़े हैं गोया जनता को चिढ़ा रहे हों । स्वच्छ भारत अभियान भले बुलेट ट्रेन की स्पीड से चल रहा हो लेकिन मजाल है कि इनकी कभी सफाई हुई हो । सही भी है सफाई हुई जाये तो काहो टोल टैक्स ही बढ़ जाये ।

लेकिन कुछ पाइप बहुत बड़े वाले हैं । ये बेवफा टाइप की कैटेगरी में आते हैं । अड़ोसी पड़ोसी सब सन्नाटे में बैठे हैं लेकिन इनसे नहीं सम्भला जाता । जरा सा पानी गिरा नहीं कि झरझरा के बह निकलते हैं । फिर अईसा बहते हैं जईसे पूरे देश की जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पे हो ।

बरसात के ठीक बाद तो इस फ्लाईओवर की सर्विस रोड पे चलने का मजा ही कुछ और है । मल्लब स्विट्ज़रलैंड फेल है । न जाने कब कौन से मोड़ पे किस एंगल से फाउंटेन चल जाये । अच्छा खासा सूखे सूखे गुनगुनाते चले जा रहे हैं कि जोरदार छपाक आपको बाहर से एकदम अंदर तक तरबतर कर देगा । औ ये कोई सामान्य पानी नहीं है बल्कि दिव्य जल है । ये समझिये कि एक बार इस फाउंटेन की कुछ बूंदें भी पड़ गईं तो जीवन सफल हो गया । पिछले वाले तो सारे औ एडवांस में भी तमाम पाप धुल गये ।

भैया कानपुर, आसपास और दूरदराज के सब लोगों से निवेदन है कि एक बार इस अद्भुत फ्लाईओवर के दर्शन जरूर करें और अपना जीवन सफल बनाएं । बाकी ज्यादा बोलना ठीक नहीं है काहे से कि हो कुछ भी सिटी तो स्मार्ट ही है ना । तो अब हमाई चिकोटी हुई समाप्त।

आपको चिकोटी पसन्द आयी हो तो बताइये जरूर । चलते हैं...

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story