×

मोदी-योगी के खिलाफ समाजवादी पार्टी की साजिश, पुलिस ने इस तरह किया खुलासा

Kanpur News Today In Hindi: कानपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर सपाईयों ने एक ऐसी कहानी गढ़ी जिसका खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों में करके आधा दर्जन सपाईयों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Avanish Kumar
Report Avanish KumarNewstrack Shreya
Published on: 29 Dec 2021 10:58 AM IST (Updated on: 29 Dec 2021 10:59 AM IST)
PM Modi in Uttarakhand LIVE: उत्तराखंड को 17500 करोड़ रुपये की सौगात, हल्द्वानी में बोल रहे PM
X

पीएम मोदी (फोटो- न्यूजट्रैक)

Kanpur News Today In Hindi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर शहर (Kanpur) में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के आगमन पर सपाईयों ने एक ऐसी कहानी गढ़ी जिसका खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों में करके आधा दर्जन सपाईयों को अपनी गिरफ्त (SP Kartyakarta Arrested) में ले लिया। पुलिस अभी कई अन्य की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, हुआ यूं कि मंगलवार को जब प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए कानपुर के निराला नगर (Nirala Nagar) स्थित रेलवे ग्राउन्ड पहुंचना था तो उसके पहले ही पीएम और सीएम के विरोध के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कुछ कार्यकर्ता (SP Karyakarta) योजना के तहत नौबस्ता हाईवे पर पहुंच गए। इसके बाद पहले से तय योजना के तहत इन सपाईयों ने भाजपा के झंडे और मोदी-योगी के पोस्टरों से सजी अपनी ही एक कार में पहले तोड़फोड़ की और फिर आग लगाकर अपना विरोध जताया।

इस दौरान वहां से गुजर रहे भाजपाईयों को शक तब हुआ जब उन्हें लगा कि यदि विरोध करना होता तो सपाई पहले से मीडिया को बुला लेते। यही नहीं पुलिस की गैरमौजूदगी से उनका शक और भी पक्का हो गया। इस बीच कुछ भाजपाइयों और सपाइयों में कहासुनी भी हुई।

ऐसे हुआ साजिश का खुलासा (Samajwadi Party Ki Saajish Ka Khulasa)

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे (PM Modi Kanpur Daura) के बाद जब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हुआ तो पुलिस को शक हुआ। इस पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण (Asim Arun) ने सर्विलांस टीम को एक्टिव किया तो पूछताछ के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आए अंकुर पटेल ने पूरी योजना का खुलासा किया। उसने बताया कि भाजपा के झंडों और पोस्टरों से सजी कार लेकर वही आया था जिसमें तोड़फोड़ व आग लगाई गयी।

अंकुर ने बताया कि वह अपनी पुरानी कार को कबाड़ में बेचना चाह रहा था लेकिन जब उसके मित्रों ने इस योजना में उसे साझीदार बनाया तो वह उसमे शामिल हो गया। अब पुलिस इस बात का पता कर रही है कि अंकुर के अलावा और कौन इस पूरी साजिश में शामिल है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story