×

Narendra Modi Kanpur: मोदी मंगलवार को कानपुर में, करेंगे मेट्रो की सवारी, जानें और क्या हैं कार्यक्रम

Narendra Modi Kanpur: प्रधानमंत्री  मोदी कल यानी 28 दिसंबर  को कानपुर  में मेट्रो रेल का लोकार्पण करेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 27 Dec 2021 10:36 AM IST
kanpur metro inauguration
X

कानपुर मेट्रो का लोकार्पण (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Narendra Modi Kanpur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi Kanpur) मंगलवार को कानपुर आ रहे हैं, जहां वह कई योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना का कानपुर (metro rail project in kanpur) के लोगों को तोहफा देने के साथ ही आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह (IIT Kanpur Convocation 2021) में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना (bina panki pipeline project) का भी उद्घाटन करेंगे। यहां पर वह ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्री जारी करेंगे।

कल के लिए नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम (Narendra Modi Schedule for Tomorrow)

प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 28 दिसंबर को कानपुर में मेट्रो रेल का लोकार्पण (kanpur metro inauguration) करने के पहले करीब 11 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

कानपुर मेट्रो का नक्शा (Kanpur Metro Map Hindi)

कानपुर में आईआईटी कानपुर से मोती झील तक पूरा 9 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया गया है। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर लगभग 11,000 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की यात्रा (kanpur metro route map) भी करेंगे। मेट्रो के अलावा मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना की लम्बाई 356 किलोमीटर है और इसकी क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।

कानपुर मेट्रो रेल (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचैन परियोजना के तहत संस्थान में डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में 1723 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी। जिनमें प्रो. रोहिणी एम गोडबोले, सेनापथी क्रिस गोपालकृष्णन, पं. अजय चक्रवर्ती को मानद उपाधि दी जाएगी। इसके इलावा प्रो. जी सनथानम को सुशीला एंड कांतिलाल मेहता अवार्ड और प्रो. सुरजीत सिन्हा को गोपाल दास भंडारी मेमोरियल टीचर अवार्ड मिलेगा। इसके साथ ही कानपुर आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह में अभ्युदय पांडे, वसुंधरा राकेश, निवेदिता, यश माहेश्वरी और प्रियंका भारती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने हाथों सम्मानित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम (Narendra Modi Minute to Minute)

  • 10.25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे पर आएंगे।
  • 11 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे।
  • 12.15 बजे आईआईटी आडिटोरियम से निकलेंगे।
  • 12.25 बजे मेट्रो स्टेशन आईआईटी में पहुंचकर प्रदर्शनी को देखेंगे।
  • 12.30 बजे तक आईआईटी स्टेशन से मेट्रो से गीता नगर जाएंगे।
  • 12.40 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे।
  • 12.50 बजे सीएसए विवि. हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
  • 1.20 बजे निराला नगर रेलवे मैदान पर पहुंचेंगे।
  • 1.30 बजे मैदान में बीपीसीएल की प्रदर्शनी को देखेंगे।
  • 1.45 बजे पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचेंगे।
  • 2.45 बजे पीएम निराला नगर मैदान से चकेरी एयरफोर्स स्टेशन रवाना् होंगे।
  • 3.20 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन से दिल्ली के लिए वापस होंगे।
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story