×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: फिसड्डी साबित हुआ कानपुर में मतदान का प्रतिशत

आज कानपुर नगर के अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को नाम मतदाता सूची में न होने के कारण लौटते देखा गया। ऐसे मतदाताओं का दावा था कि उन्होंने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दो साल पहले वोट दिया था

Shreedhar Agnihotri
Published on: 20 Feb 2022 10:24 PM IST (Updated on: 20 Feb 2022 10:25 PM IST)
UP Election 2022
X

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

UP Election 2022: प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभाओं में आज हुए तीसरे चरण के मतदान में कानपुर नगर की 10 विधानसभा सीटों मे अपेक्षाकृत मतदान का प्रतिशत उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और लोकसभा चुनाव की ही तरह मतदान का प्रतिशत बेहद 57.08 प्रतिशत ही रहा। इसके पीछे मतदाता सूची में नाम कटने और पर्ची में मतदाता की फोटो न होने के पीछे कई मतदाताओं को पोलिंग बूथ से लौटने का कारण बताया जा रहा है।

आज कानपुर नगर के अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को नाम मतदाता सूची में न होने के कारण लौटते देखा गया। ऐसे मतदाताओं का दावा था कि उन्होंने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दो साल पहले वोट दिया था लेकिन इस बार के चुनाव में उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। जिसके कारण वह अपने मताधिकारी का प्रयोग नहीं कर सकें हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हौर मेें 63.03, बिठूर में 62.02, कल्याणपुर 52.80, गोबिन्द नगर 54.33 सीसामऊ 57.15, आर्यनगर 51.00 किदवई नगर 58.53, कानपुर कैंट 52.30, महाराजपुर 58.64 घाटमपुर 60.96 रहा। इस तरह पूरे कानपुर में मतदान का प्रतिशत 57.08 प्रतिशत रहा।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की प्रतीकात्कम तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

पिछले विधानसभा चुनावयानी 2017 की बात करें तो तब कानपुर नगर में मतदान 57, 26 प्रतिशत हुआ था इसके दो साल बाद जब लोकसभा के चुनाव हुए तो मतदान का प्रतिशत घटकर 54.59 प्रतिशत हो गया लेकिन सभी 10 नगर विधानसभ सीटों में केवल बिठूर और घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत लगभग 60 के आसपास रहा था । इसी तरह बिठूर में जहां 2017 में 64,97 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं 2019 में 61,13 प्रतिशत मतदान हुआ था ।

जबकि घाटमपुर में भी पिछले विधानसभा चुनाव में एक 61,.73 और 2019 में 60.89 मतदान हुआ था । ।इसके अलावा 2017 में 63.55ः मतदान वाले बिल्हौर में 2019 में मतदान का प्रतिशत और कम होकर 59, 78 रह गया । लोकसभा चुनाव में कोई भी विधानसभा क्षेत्र 2017 व 2019 के चुनाव में 60 प्रतिष से ज्यादा मतदान का आंकड़ा नहीं पार कर सका इसलिए इस बार जिला प्रशासन तथा एनजीओ और स्कूल कॉलेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें इस बात का जोर दिया गया कि कानपुर नगर के मतदाता अधिक से अधिक मतदान कर पूरे प्रदेश में एक रिकॉर्ड बनाने का काम करें।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story