×

Kanpur Dehat: कानपुर देहात में बड़ा सड़क हादसा, तीन गाड़ियों में जोरदार भिड़ंत, कई घायल

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में बड़ा हादसा हो गया है। थाना क्षेत्र के कस्बा खोजाफूल नेशनल हाईवे पर सवारी गाड़ी मैजिक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। वहीं पीछे एक और आ रहे स्कॉर्पियो कार ने भी टक्कर मार दी।

Manoj Singh
Report Manoj SinghPublished By Ashiki
Published on: 5 Aug 2021 9:50 PM IST
Kanpur Dehat
X

क्षतिग्रस्त बोलेरो

Kanpur Dehat: यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in Kanpur Dehat) हो गया है। थाना क्षेत्र के कस्बा खोजाफूल नेशनल हाईवे पर सवारी गाड़ी मैजिक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिसके बाद पीछे एक और आ रहे स्कॉर्पियो कार ने भी टक्कर मार दी। कुल मिलाकर 3 गाड़ियों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। तीनों गाड़ियों में लगभग 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक कस्बा खोजा भूल नेशनल हाईवे पर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से मैजिक सवारी गाड़ी जा टकराई वही मैजिक के पीछे आ रही स्कार्पियो कार की भी भिड़ंत हो गई। इतनी भयंकर थी कि लगभग 8 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिनको एंबुलेंस 108 की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सा ने प्राथमिक उपचार कर 6 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


घायलों में स्कार्पियो चालक राहुल शर्मा उम्र 28 वर्ष प्रथा कॉलोनी अलीगढ़, नंदकिशोर उम्र 28 वर्ष बैना बना राजपूत निवासी, इंद्रपाल उम्र 45 वर्ष, अशोक कुमार कुठौंद निवासी, अय्यूब उम्र 10 वर्ष पुत्र फिजहार अली, तनकी उम्र 12 वर्ष पुत्री फिजहार अली, आदि लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अयूब, जिसकी उम्र 10 वर्ष है, उसकी हालत बेहद नाजुक है। वहीं इस घटना के बारे में सिकंदरा पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Ashiki

Ashiki

Next Story