TRENDING TAGS :
Unnao Crime News: रंगीन मिजाज सीओ कृपाशंकर कनौजिया निलंबित, होटल में पकड़े गए थे महिला कॉस्टेबल के साथ
Unnao Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में तैनात रंगीन मिजाज सीओ कृपाशंकर कनौजिया को निलंबित कर दिया गया है।
Unnao Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में तैनात रंगीन मिजाज सीओ कृपाशंकर कनौजिया को निलंबित कर दिया गया है। डीजीपी की संस्तुति पर गृह विभाग ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है। इससे पहले एसपी उन्नाव ने अपने इस रंगीन मिजाज पीपीएस अफसर को पुलिस लाइन से अटैच किया था।
दरअसल उन्नाव जनपद के बीघापुर सर्किल में तैनात सीओ देहात कृपाशंकर, अपने ही सर्किल की एक महिला कॉस्टेबल के साथ कानपुर के माल रोड स्थित एक होटल में पकड़े गए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 6 जुलाई को उन्नाव के देहात सीओ कृपा शकंर सिंह ने अपने एसपी से घर जाने का अवकाश लिया। ठीक उसी समय उनके सर्किल में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने भी अवकाश लिया।
सूत्रों ने बताया दोनों किसी वाहन से एक साथ कानपुर पहुंच गए और माल रोड स्थित एक होटल में कमरा नम्बर 201 लिया। इधर जब सीओ देर रात्रि तक अपने घर नही पहुंचे तो उनकी पत्नी को चिंता हुई। तब उन्होंने ने अपने सीओ पति को उनके पर्सनल व सरकारी नम्बरों पर कॉल की लेकिन वो स्विच ऑफ बता रहे थे।
इस पर पत्नी को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उसके बाद उन्होंने उन्नाव एसपी को कॉल की और किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए उनके खोजने का अनुरोध किया। तब एसपी उन्नाव एक्टिव हुए और सीओ बीघापुर की खोज करवाई। सर्विलांस के जरिये रंगीन मिजाज सीओ कृपा शंकर कनौजिया की अंतिम लोकेशन माल रोड के एक होटल की मिली। तब सीओ साहब उस होटल से एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ बरामद हो गए। सूत्र बताते हैं कि होटल के कमरे में सीओ व महिला कॉस्टेबल आपत्ति जनक हालत में मिली।
Next Story