×

Hriday Narayan Dikshit statement गांधी की तुलना कर दी राखी सावंत से, बयान पर मचा घमासान

Unnao News: उन्नाव जनपद में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित प्रबुद्ध सम्मेलन में कहा कि हम लोगों की दृष्टि में कोई किताबें पढ़ कर प्रबुद्ध नहीं बन जाता है।

Network
Report NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 19 Sept 2021 11:20 PM IST (Updated on: 19 Sept 2021 11:42 PM IST)
Speaker of the Assembly gave controversial statement in the enlightened conference, said this about Rakhi Sawant
X

उन्नाव: प्रबुद्ध सम्मलेन में विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित (Uttar Pradesh Assembly Speaker Hriday Narayan Dixit) के विवादित बयान ने उनके व पार्टी के सामने संकट खड़ा कर दिया है। ज़िले के बांगरमऊ विधान सभा के प्रबुद्ध सम्मलेन में शनिवार को शिरकत करने पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि "गांधी जी कम कपड़े पहनते थे। धोती ओढ़े तो देश ने बापू कहा। अगर कपड़े उतारने से कोई महान बनता तो राखी सावंत (Rakhi Sawant) अबतक महान बन जाती।" प्रबुद्ध सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लेने पहुंचे थे। साथ में पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल भी मौजूद थीं।

बता दें कि उन्नाव में बीते कल शनिवार को बीजेपी सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलन ( Prabuddh Sammelan) में बांगरमऊ के श्याम कला रिसॉर्ट में विधानसभा अध्य्क्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे थे, जहां उनके विवादित बयान का वीडियो वायरल हो गया। जहां बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन के बारे में मंच से बोलते हुए ह्र्दयनारायन दीक्षित ने मंच से विवादित बयान दे डाला। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि हम लोगों की दृष्टि में कोई किताबें पढ़ कर प्रबुद्ध नहीं बन जाता है, मैंने तो 6 हजार किताबें पढ़ी हैं, 31 किताबें बिंदु विश्लेषण पर हैं ।



विधानसभा अध्यक्ष को याद आई राखी सावंत

आगे बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इतने से कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता है, "गांधी जी अखबार पढ़ा करते थे, कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे, गांधी जी को देश ने बापू कहा । विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में उदाहरण देते हुए विवादित बयान दे डाला। विधानसभा अध्यक्ष को अचानक मंच से राखी सावंत याद आ गई और उनके उदाहरण देने लगे । उन्होंने कहा कि अगर कपड़े उतारने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जाती। बस इसी बात पर विवाद छिड़ गया है। और उनका स्टेटमेंट वायरल हो रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story