TRENDING TAGS :
Unnao News: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, साइकिल से दुर्घटना और सांड के मारने से मौत पर देंगे 5 लाख का मुआवजा
अखिलेश यादव ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि साइकिल चलाने के दौरान अगर एक्सीडेंट में किसी की जान जाती है तो उनकी सरकार बनने पर पीड़ित परिवार को 5 लाख का मुआवजा देंगे।
Unnao News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज समाजवादी विजय रथ यात्रा (Samajwadi Vijay Rath Yatra) के नौवें चरण को लेकर उन्नाव पहुंचे। सभी यात्राओं की तरह नौवें चरण की यात्राओं में भी समाजवादियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। उन्नाव में जिस ओर से अखिलेश की विजय रथ यात्रा (Akhilesh Yadav Vijay Rath Yatra) निकली हर तरफ लाल ही लाल नजर आया अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर बोला और 22 में बदलाव का नारा बुलंद किया है।
आज उन्नाव में अखिलेश यादव ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि साइकिल चलाने के दौरान अगर एक्सीडेंट में किसी की जान जाती है तो उनकी सरकार बनने पर पीड़ित परिवार को 5 लाख का मुआवजा देंगे।
इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में सांड के हमले से अगर किसी की मौत होगी तो भी पांच लाख की सहायता पीड़ित परिवार को उनकी सरकार बनने पर दिया जायेगा।
बीजेपी पर अखिलेश का हमला
वहीं उन्नाव के बगल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया इस मौके पर अखिलेश यादव ने उन पर जमकर हमला बोला अखिलेश ने कहा कि वह बीजेपी आज भी उनके कामों का शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन करने में मस्त है उन्होंने कहा कि इस सरकार के बड़े-बड़े विज्ञापन अखबारों में निकलते हैं, कि नौजवानों को इतने लाख नौकरी दे दी है।
इनके विज्ञापन यह कहते हैं कि इतने करोड़ लोगों को रोजगार दे दिया। उन्होंने वहां मौजूद उन्नाव के लोगों से पूछा की उन्नाव वालों बताओ कितने लोगों को नौकरियां मिली है। सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा की जो योगी होते हैं वह झूठ नहीं बोलते, जो बाबा होते हैं वह झूठ नहीं बोलते, लेकिन बाबा मुख्यमंत्री नौकरी देने के नाम पर झूठ बोलते हैं।
उनका दावा है कि लाखों लोगों को नौकरियां दी, अखिलेश यादव ने 69000 शिक्षक भर्ती का मुद्दा भी उठा कर सरकार को घेरने का काम किया। किसानों का मुद्दा उठाते हुए हुए उन्होंने कहा की दिन-रात हमारा किसान लाइन में खड़ा रहा, लेकिन यह सरकार खाद नहीं दे पाई।
BJP से बड़ी झूठी पार्टी कोई हो नहीं
सपा प्रमुख ने बीजेपी को सबसे झूठी पार्टी करार देते हुए कहा कि यह BJP वही है जिसने किसानों से कहा था हमारी सरकार बनेगी तो किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। लेकिन किसानों के विरोध के बावजूद तीन कृषि कानून लाकर एक साल तक दिल्ली बॉर्डर पर उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर किया और फिर उसे वापस लेकर यह बता दिया की ये सरकार किसान विरोधी सरकार है।
अखिलेश यादव ने एक बार फिर कुरौना की दूसरी लहर में लोगों की हुई मौत और गंगा में बहती लाशों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा उन्नाव में कोरोना के समय में गंगा में लाशें बह रही थी, इलाहाबाद और बनारस में भी लाशें बह रही थी। लेकिन यह सरकार मौत के आंकड़े को भी छुपाने में लगी रही।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है और बीजेपी इस से घबरा गई है। वह अब ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का सहारा ले रही है। लेकिन 22 में बदलाव होगा साइकिल की रफ्तार बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा का सफाया करना है और समाजवादी को सत्ता पर बैठाना है।