×

Unnao News: तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व स्टाफ नर्स समेत चार संक्रमित

उन्नाव में बांगरमऊ निवासी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अशोक कुमार सिंह ने लखनऊ मेदांता अस्पताल में कोविड टेस्ट कराया था। जहां जांच में उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 7 Jan 2022 10:29 AM IST
Corona Virus Update
X

Corona Virus Update : देश में बिगड़ रही कोरोना की स्थिति (Social Media)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in Unnao) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अशोक कुमार सिंह बेबी व जिला महिला अस्पताल में तैनात पुरुष स्टाफ नर्स सहित चार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। संक्रमितों को अलग अलग कोविड अस्पताल पर भर्ती कराया गया है।

बांगरमऊ निवासी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अशोक कुमार सिंह ने लखनऊ मेदांता अस्पताल में कोविड टेस्ट कराया था। जहां जांच में उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया। गुरुवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों से संपर्क किया। कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत 16 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

50 लोगों की कोरोना जांच

जबकि जिला महिला अस्पताल में तैनात शुक्लागंज निवासी स्वास्थ्य कर्मी अंकुर बाजपेई की एंटीजन जांच रिपोर्ट गुरुवार को पाजिटिव आई। इससे पहले जिला महिला अस्पताल में ही तैनात दो महिला स्टाफ नर्स भी कोरोना से संक्रमित पाई जा चुकी हैं।

सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जिला कोर्ट में एंटीजन किट से हुई जांच में कोर्ट में तैनात पैरोकार अनूप शुक्ल को संक्रमित पाया गया। विभाग से कोर्ट में 50 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अनूप शुक्ल को सरस्वती मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। वहीं औरास के बारादेव निवासी वृद्ध रामवती की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं।

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ सक्रिय केस की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को संक्रमण के चार नए मामले सामने आने के साथ सक्रिय केस की संख्या 11 हो गई।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story