TRENDING TAGS :
Unnao News: पुलिस टीम ने चैंकिंग दौरान दो वाहनों में 84 किलो गांजा बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार
Unnao News: अजगैन व दही और स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीम ने बिचपरी गांव स्थित हाईवे पर देर रात वाहन चेकिंग दौरान 2 वाहनों को पकड़ 84 किलो गांजा के बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी सवार 8 तस्करों पर केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
Unnao News: अजगैन व दही और स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीम ने बिचपरी गांव स्थित हाईवे पर देर रात वाहन चेकिंग दौरान 2 वाहनों को पकड़ 84 किलो गांजा के बरामद किया है। दोनों वाहनों पर सवार 8 लोगों को पुलिस से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की 84 किलो गांजा की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आठों आरोपितों पर केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
तलाशी के दौरान बोरियों में 23 बंडलों में करीब 84 किलो गांजा बरामद
पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार दोपहर एसपी दिनेश त्रिपाठी (SP Dinesh Tripathi) ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि एसओ अजगैन पवन सोनकर (SO Ajgain Pawan Sonkar) व दही एसओ राघवेंद्र सिंह (Dahi SO Raghavendra Singh) और स्वाट प्रभारी गौरव कुमार (SWAT in-charge Gaurav Kumar) ने मय फोर्स के साथ आगामी चुनाव को देखते हुए अजगैन क्षेत्र (Ajgain Area) के गांव बिचपरी के पास हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दरम्यान लखनऊ से आ रहे एक लोडर व कार को रोककर तलाशी ली गई। दोनों वाहनों में चार-चार लोग सवार थे। वहीं, इनकी तलाशी के दौरान बोरियों में 23 बंडलों में करीब 84 किलो गांजा बरामद किया गया साथ में इन तस्करों की जामा तलाशी में 9 मोबाइल, 10.200 रुपये, 2 बस के टिकट और एक गांजा बिक्री के हिसाब का पर्चा मिला।
पकड़े गए तस्करों के नाम
पकड़े गए लोगों में हबीब अली पुत्र मुसाहेब निवासी सदाखेड़ा आसीवन, सलीम पुत्र मुन्ना निवासी मुहल्ला मछरिया आवास विकास थाना नौबस्ता कानपुर नगर, अकबर अली उर्फ चिंगारी पुत्र कल्लू निवासी मनोहर नगर गंगाघाट, रविशंकर पुत्र पासू सिंह निवासी गांव गढ़ीकला थाना शाहगंज प्रयागराज, शिवम पुत्र लालाराम यादव निवासी मुहल्ला पीतांबर नगर थाना दही, राकेश सोनकर निवासी मोहल्ला आदर्श नगर व दिलीप पुत्र शिवजनम सिंह निवासी कांशीराम कालोनी कोतवाली सदर और रंगोली पुत्र लाला सिंह निवासी गांव मिर्जापुर थाना सफीपुर शामिल थे।
तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वह उड़ीसा से ट्रेन व बस से गांजा लखनऊ तक लाते हैं। फिर वहां से छोटे वाहनों से उन्नाव व अन्य जिलों में गांजा की सप्लाई करते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली अजगैन (Ajgain Police Statopn) में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDFS Act) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। पकड़ने वालों में पुलिस कर्मियों को एसपी ने पंद्रह हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
बिक्री के लिए गांजा तस्करों ने बना रखे थे फ्रेंचाइजी
पकड़े गए गांजा तस्कर उड़ीसा के अलावा रावलकेला, संभल व रायपुर स्टेशन पर रूक कर माल की खरीद फरोख्त करते थे। उसके बाद वाहनों से गांजा लाकर कई जिलों में छोटे विक्रेताओं को सप्लाई करते थे। आरोपितों में हबीब अली, सलीम, अकबर अली और दिलीप सिंह ने अन्य जिलों में छोटे गांजा बिक्री करने वालों को फ्रेंचाइजी भी बना रखा था। जिसमें रवि शंकर, शिवम यादव, राकेश सोनकर व रंगोली सिंह बताए जा रहे हैं। उधर, रवि शंकर सिंह कछुवा तस्कर के साथ गांजा तस्करी का भी काम करता है। आरोपितों में राकेश, रंगोली सिंह, दिलीप सिंह व अकबर अली पर पहले दो-दो केस दर्ज हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।