TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: कोचिंग क्लास से वापिस आ रही छात्रा की साइकिल को डम्पर ने मारी टक्कर, मौत

Unnao: आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग मियांगंज चौराहा स्थित एसबीआई बैंक के सामने मंगलवार सुबह डंपर ने साइकिल से जा रही छात्राओं को टक्कर मारने से एक छात्रा की मौत हो गई और उसकी सहेली जख्मी हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पढ़ाई करने के लिए दोनों छात्राएं साइकिल से कोचिंग जा रही थी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 28 Dec 2021 5:42 PM IST (Updated on: 28 Dec 2021 5:49 PM IST)
Unnao News In Hindi
X

नाराज परिजन। (Social Media) 

Unnao News: आसीवन थाना क्षेत्र (Asiwan Police Station Area) के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग (Lucknow Bangaram Marg) मियांगंज चौराहा स्थित एसबीआई बैंक के सामने मंगलवार सुबह डंपर ने साइकिल से जा रही छात्राओं को टक्कर मारने से एक छात्रा की मौत हो गई और उसकी सहेली जख्मी हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पढ़ाई करने के लिए दोनों छात्राएं साइकिल से कोचिंग जा रही थी।

लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम

नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग (Lucknow Bangaram Marg) पर शव रखकर जाम लगा दिया। जबर्दस्ती शव को कब्जे में लेने के दौरान परिजन व ग्रामीणों से नोंकझोंक शुरू हो गई। पुलिस से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हो सका।

कादिरपुर गांव (Kadirpur Village) के रहने वाले रमेश की सत्तरह वर्षीय बेटी अंतिमा सैनी बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। सुबह वह अपनी सहेली अंकिता (18) पुत्र शनंदन के साथ कोचिंग अटेंड करने के लिए साइकिल से मकबूलखेड़ा गांव (Maqboolkheda Village) जा रही थी। इसी बीच एसबीआई बैंक (SBI Bank) के पास पहुंचते ही पीछे से डम्पर चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में अंतिमा की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी सहेली गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जानकारी पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी।

पुलिस ने चालक को भेजा थाना

वहीं, पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक को पकड़ कर थाना भेज दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story