×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News : उन्नाव में दलित युवती की हत्या पर घिरी सपा तो अखिलेश ने झाड़ा पल्ला कहा- 'जो पार्टी में थे वो मर चुके, बेटे से नाता नहीं'

बीजेपी और बसपा की ओर से लगातार घेरे जाने के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। अखिलेश ने कहा, 'पूर्व मंत्री के बेटे का सपा से कोई लेना-देना नहीं है।'

aman
Written By aman
Published on: 11 Feb 2022 4:08 PM IST
Unnao News : उन्नाव में दलित युवती की हत्या पर घिरी सपा तो अखिलेश ने झाड़ा पल्ला कहा- जो पार्टी में थे वो मर चुके, बेटे से नाता नहीं
X

Unnao News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) के बेटे रजोल सिंह (Rajol Singh) पर उन्नाव (Unnao) में दलित लड़की (Dalit Girl) की हत्या (Murder) करने के आरोप लगे हैं। उक्त लड़की की खेत से लाश मिलने के बाद अब प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता मुखर होकर बोल रहे हैं।

बीजेपी और बसपा की ओर से लगातार घेरे जाने के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। अखिलेश ने कहा, 'पूर्व मंत्री के बेटे का सपा से कोई लेना-देना नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, कि 'फतेह बहादुर सिंह की चार साल पहले मौत हो चुकी है। उनका बेटा सपा का सदस्य नहीं है।'

वह पार्टी के संगठन में, किसी पद पर, सदस्य नहीं

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ये बातें एक खबरिया चैनल से बातचीत में कही। अखिलेश बोले, 'जिस पर आरोप है, उससे समाजवादी पार्टी का कोई नाता नहीं है। पुलिस प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। जो सपा में थे, वो चार साल पहले मर चुके हैं। अब उनके बेटे पर आरोप है। वह पार्टी के संगठन में, किसी पद पर, सदस्य नहीं हैं।'

अखिलेश ने पूछा- कार्रवाई अब क्यों, कहां सो रहे थे?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उलटे यूपी पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा, 'मैं तो ये कहूंगा कि पुलिस क्यों इंतजार कर रही थी। जिस समय एफआईआर (FIR)दर्ज हुई, कार्रवाई आज हुई। पुलिस सोती रही। आखिर यूपी पुलिस कानून-व्यवस्था को बेहतर करेगी, कि नहीं? एफआईआर दर्ज होने के कितने दिनों बाद कार्रवाई हो रही है। यह जिम्मेदारी किसकी थी?'

प्रदेश की सियासत गरम

जब से उन्नाव में दलित समाज की युवती के कथित तौर पर अपहरण (Kidnapping) और हत्या (murder) के मामले में समाजवादी पार्टी नेता का नाम सामने आया है, बसपा और बीजेपी ने सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में सरकार से तुरंत पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भरोसा दिलाते हुए कहा है, कि 'पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।'

मायावती ने आज ही की थी कार्रवाई की मांग

इसी क्रम में आज शुक्रवार को बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, 'उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करे।'




\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story