×

Unnao News: आगरा एक्सप्रेस वे पर मवेशी को बचाने में कार डिवाइडर से टकराई, कैंसर पीडित की मौत, 4 जख्मी

Unnao News : लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के पास मंगलवार सुबह कार के डिवाइडर (Car collision with divider) से टकराने से कैंसर पीड़ित युवक की मौत हो गई (1 death)। जबकि कार सवार चार लोग जख्मी हो गए।

Network
Newstrack Network
Published on: 21 Dec 2021 12:39 PM IST
Road accident in unnao
X

आगरा एक्सप्रेस वे पर मवेशी को बचाने में कार डिवाइडर से टकराई, कैंसर पीडित की मौत, 4 जख्मी

Unnao News: हसनगंज कोतवाली (Hasanganj Kotwali) क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra express way) स्थित मटरिया गांव के पास मंगलवार सुबह कार के डिवाइडर (Car collision with divider) से टकराने से कैंसर पीड़ित युवक की मौत हो गई (1 death)। जबकि कार सवार चार लोग जख्मी हो गए। हादसा उस समय हुआ जब अचानक जंगली मवेशी के सड़क पर आ जाने से उसे बचाने में कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।

घायलों का इलाज अस्पताल में जारी

जानकारी के मुताबिक जिला सुल्तानपुर थाना (Sultanpur thana) संग्रामपुर के कोलूहा के रहने वाले राम सिंह पेशे से कार चालक हैं। सुल्तानपुर थाना लंबुआ (Sultanpur thana Lambua) के गोरेन गांव (Goren Village) के रहने वाले श्यामलाल का कैंसर का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल (Chandigarh PGI Hospital) में चल रहा था। रात को श्यामलाल की पत्नी शमला अपने पति को लेकर कार से घर लौट रही थी। हादसे के समय कार में उनके साथ रिश्तेदार बलबीर निवासी थाना भरतपुर जिला अंबाला कैंट और प्रेम वर्मा निवासी सरायभानी थाना अल्टा जिला प्रतापगढ़ भी मौजूद थे। अभी कार सवार हसनगंज थाना क्षेत्र के मटेरिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि जंगली मवेशी आने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कैंसर पीड़ित श्याम लाल की मौत हो गई। कार चालक रामसिंह, प्रेम वर्मा, बलबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें राम सिंह की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर और प्रेम व बलबीर को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया है।

एक्सप्रेस वे पर बेकाबू होकर कार डिवाइडर से टकरा गई

मृतक श्याम लाल की पत्नी शमला व बेटा सुनील मामूली चोटिल हुए हैं। मृतक श्याम लाल का बेटा सुनील चंडीगढ़ में रहकर पेंटिंग का काम करता है। वही अपने पिता श्यामलाल का पीजीआई में इलाज करवा रहा था। हसनगंज इंस्पेक्टर महेश चंद ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर बेकाबू होकर कार डिवाइडर से टकरा गई थी। यूपीडी कर्मियों से घायल व मृतक को औरास स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। दरोगा को मौके पर भेजा गया है।

Report: sanjay mishra

Taza khabar Aaj ki Uttar pardesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story