×

Unnao News: खराब खड़े लोडर से कार टकराई, मुख्य आरक्षी की मौत

Unnao News: उन्नाव से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिली है। यहां खराब खड़े लोडर से एक कार टक्करा गई। हादसे मैं एक की मौत हो गई है।

Naman Mishra
Report Naman MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 18 Feb 2022 3:05 PM IST
Road accident in unnao
X

उन्नाव में सड़क हादसा

Unnao News : शहर के दही थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे (Kanpur Lucknow Highway) स्थित ओवरब्रिज (Overbridge) पर गुरुवार देर रात खड़े लोडर में कार के टकराने से मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा उस समय हुआ जब वह लखनऊ ड्यूटी (Lucknow road accident) करने के बाद कार से घर जा रहा था। हादसे के बाद लखनऊ कानपुर हाईवे पर जाम लग गया।

कार ओवरब्रिज पर खड़े लोडर में पीछे से कार टकरा गई

फतेहपुर थाना ओंग के सादीपुर रसुपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार सिंह हेड कांस्टेबल और लखनऊ लाइन में ड्राइवर था। गुरुवार की रात वह कार से लखनऊ से कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान दही थाना क्षेत्र के पुरवा मोड के पास स्थित ओवरब्रिज पर खड़े लोडर में पीछे से कार टकरा गई। हादसे की जानकारी होने पर आरक्षी अर्पित रवन व संत गोपाल मौके पर पहुंचे और जख्मी अनिल को एनएचएआई नवाबगंज एम्बुलेंस से लेकर जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचे।

जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लोडर का पहिया पंचर होने की वजह से चालक सड़क किनारे खड़ा उसे बदल रहा था। तभी पीछे से कार के टकराने से मुख्य आरक्षी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि अनिल 95 बैच का सिपाही था।

तीन घंटे लगा रहा जाम, लोडर चालक हिरासत में

हादसे के बाद लखनऊ कानपुर हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों के खड़े हो जाने से जाम की लगा गया। जाम के लगते ही हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने आनन फानन क्रेन मंगवाई और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर सड़क के किनारे करवाया गया। उसके बाद यातायात चालू हो सका। इस दौरान करीब तीन घंटे तक लखनऊ से कानपुर हाईवे मार्ग जाम रहा। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है। उधर, लोडर चालक को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story