×

Barabanki: तिरंगा रैली के दौरान मदरसे के बच्चों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने की संचालक और शिक्षकों से पूछताछ

Barabanki News: पूरा मामला बाराबंकी में घुंघटेर थाने के ग्राम दीनपनाह स्थित दारुल उलूम रसीदिया मदरसे का है। जहाँ से तिरंगा रैली के दौरान वीडियो वायरल हुआ

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 Aug 2022 12:41 PM IST
Pakistan Zindabad slogans
X

मदरसे के बच्चों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे (फोटो: सोशल मीडिया )

Barabanki News: बाराबंकी के एक मदरसे की तिरंगा रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है। जिसमें मदरसे के बच्चे तिरंगा रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं। 27 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मदरसे के बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाल रहे हैं। इसी बीच कुछ बच्चों ने उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिये। जिसका वीडियो वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पूरा मामला बाराबंकी में घुंघटेर थाने के ग्राम दीनपनाह स्थित दारुल उलूम रसीदिया मदरसे का है। जहां के बच्चे स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा रैली निकाल रहे थे। तिरंगा रैली में बच्चे जश्न-ए-आजादी जिंदाबाद, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जा रहे थे। इसी दौरान किसी छात्र ने पाकिस्तान बोल दिया और जिंदाबाद का नारा लग गया। वहीं इसी दौरान उधर से निकल रहे एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। 27 सेकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मदरसा संचालक और शिक्षकों से पूछताछ

वहीं मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने मदरसा संचालक और शिक्षकों को बुलाकर पूछताछ की और साथ ही उनकी काउंसिलिंग भी की जा रही है। इसके अलावा पुलिस पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले बच्चों को भी चिन्हित करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मदरसे के बच्चे छोटे हैं। इसलिये उनके अभिभावकों को बुलाकर उनकी काउंसिलिंग की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story