TRENDING TAGS :
ये माफिया डॉन अब बुलेट प्रुफ जैकेट के बजाए पहनेगा खादी कुर्ता
वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में एमएलसी चुनाव में धनबल और बाहुबल का दबदबा रहा। यहां माफिया डॉन बृजेश सिंह ने सपा की प्रत्याशी मीना सिंह को करारी शिकस्त दी। बता दें की सपा ने माफिया डॉन को चुनाव से ठीक पहले सेंट्रल जेल से शाहजहांपुर और उसके बाद सहारनपुर जेल में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन सपा की सारी रणनीति पर माफिया के खौफ ने पानी फेर दिया।
बृजेश सिंह ने सपा प्रत्याशी मीना सिंह को पहले राउंड की काउंटिंग में ही पीछे छोड़ दिया था। डीएम राजमणी यादव ने बृजेश सिंह की जीत का ऐलान किया। कुछ देर बाद ही उनके समर्थक जीत का जश्न मनाने में जुट गए। हलांकि मतगणना के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और दो लाख रुपए के साथ गिरफ्तार भी किया था।
कितने वोटों से दी मात
-बृजेश ने सपा की मीना सिंह को 1,954 मतों से हराया।
-पहले राउंड में ही बृजेश ने बढ़त बना ली थी।
-बृजेश सिंह के परिवार का इस सीट पर 18 साल से कब्जा है।
-यह लगातार चौथी बार है, जब उनके परिवार के सदस्य ने जीत दर्ज की।
किसे मिले कितने वोट
-चुनाव में बृजेश को 3038 वोट मिले तो सपा की मीना सिंह को मिले 1084 वोट।
-लोकदल से पत्रकार जयराम पांडेय को 09, निर्दल प्रत्याशी उदय प्रताप 12।
-निर्दल प्रत्याशी मीना सिंह को 18 वोट, वहीं दो वोट नोटा पर पड़े, 94 वोट निरस्त हुए हैं।
-कुल 4257 वोट पड़े और कुल मतदाता 4279 थे।
एमएलए चुनाव का लिया बदला
-बृजेश ने विधानसभा चुनाव में मनोज सिंह डब्ल्यू से मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया।
-बता दें कि 2012 विधानसभा चुनाव में मनोज सिंह डब्ल्यू ने बृजेश को सैयदराजा सीट से पटखनी दी थी।
-इस बार मनोज की बहन मीना चुनाव मैदान में थीं, लेकिन लड़ाई मनोज और बृजेश में ही थी।
-बृजेश ने मनोज को करारी पटखनी देकर राजनीतिक पारी की शुरुआत कर ली।
डॉन के भाई को राजनाथ सिंह ने दिया था टिकट
-डॉन बृजेश सिंह के भाई उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल को सबसे पहले राजनाथ सिंह ने बीजेपी से टिकट दिया था।
-चुलबुल ने बीजेपी से पहली बार जीत हासिल की थी।
-वाराणसी एमएलसी सीट पर सबसे पहले बृजेश के भाई उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल ने भाजपा से कब्जा जमाया था।
-वह दो बार विजयी बने। उसके बाद पिछले चुनाव में बृजेश की पत्नी अन्नपूर्णां सिंह ने बसपा से जीत हासिल की।