×

कुंभ : माघी स्नान के लिए कमर कस रहा मेला प्रशासन, रेलवे और परिवहन विभाग

कुंभ मेले के पांचवें स्नान पर्व की तैयारियों के लिए रेलवे और रोडवेज ने अंतिम रूप दे दिया है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर रेलवे ने 49 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। इसमें से 29 ट्रेनें समयसारिणी के हिसाब से चलाई जाएंगी।

Rishi
Published on: 18 Feb 2019 7:51 PM IST
कुंभ : माघी स्नान के लिए कमर कस रहा मेला प्रशासन, रेलवे और परिवहन विभाग
X

कुंभ नगर : कुंभ मेले के पांचवें स्नान पर्व की तैयारियों के लिए रेलवे और रोडवेज ने अंतिम रूप दे दिया है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर रेलवे ने 49 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। इसमें से 29 ट्रेनें समयसारिणी के हिसाब से चलाई जाएंगी। रेलवे की तरह ही रोडवेज ने भी माघी पूर्णिमा को देखते हुए ढाई हजार बसें चलाने का निर्णय लिया है।

ये भी देखें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचल स्वास्थ्य इकाई सेवा का शुभारम्भ किया

19 फरवरी को आयोजित इस स्नान पर्व के साथ ही उसके एक दिन पहले एवं एक दिन बाद रोडवेज शहर में 500 शटल बसों का भी संचालन करेगा। माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए इस बार पुलिस ने विशेष तैयारी की है, जिसके चलते जनपद के बाहर से भी पुलिस बुलाई गई है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिक्रमण भी हटाया गया।

मेला अधिकारी विजय किरण आनन्द ने बताया की माघी पूर्णिमा के लिए 40 घाटों पर श्रद्धालु स्नान करेंगे, शटल बसों में माघी पूर्णिमा के दिन मंगलवार को श्रद्धालु फ्री में सफर कर सकेंगे। इस दौरान विभिन्न रूटों पर 500 शटल बसों का संचालन रोडवेज द्वारा किया जाएगा।

ये भी देखें : अब लोग एक्सीडेंटल हिन्दू से जनेऊधारी बन रहेः योगी आदित्यनाथ

वहीं दूसरी ओर सिविल लाइंस में शटल बस का दरवाजा न खोले जाने से नाराज यात्रियों ने खूब शोर शराबा किया। नाराज यात्रियों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी कि कंडक्टर ने तुरंत बस का दरवाजा खोल दिया। कुंभ मेले के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के मद्देनजर इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइंस साइड से यात्रियों का प्रवेश सोमवार से बंद हो जाएगा। सिविल लाइंस साइड से यात्रियों का प्रवेश 20 फरवरी तक बंद रहेगा। इस दौरान जंक्शन पर यात्रियों का प्रवेश सिर्फ सिटी साइड से होगा, जबकि उनकी निकासी सिविल लाइंस साइड से ही होगी।

कुम्भ मेला-2019 के हर घटक को वैज्ञानिक एवं सुव्यवस्थित तरीके से स्नानार्थियों, कल्पवासियों, संत-महात्माओं आदि को अवस्थापना सुविधाओं के साथ, विस्तार, सुधार और नवीन प्रयोग करते हुए बेहतर व्यवस्था की गई। जिसके कारण मेला सकुशल, सुव्यवस्थित ढ़ंग से सम्पन्न हो रहा है। कुम्भ मेला के लिए साधु-संतों, विद्वतजनों, अनुभवी ,प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों, मीडिया बंधुओं आदि से सलाह एवं सुझाव लेते हुए मेले में सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई। मेले के आयोजन एवं सफलता में सभी का सहयोग रहा जिसके कारण पूरा कुम्भ मेला हर क्षेत्र में सफल रहा।

उक्त बातें सोमवार की शाम राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में माघीपूर्णिमा के स्नान की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयोजित प्रेस वार्ता में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कही। उन्होंने बताया कि मेले में स्वच्छता और शौचालय पर विशेष ध्यान दिया गया। टेन्टेज़, सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवायें, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, पुलिस मित्र की तरह पुलिस का व्यवहार, यात्री विश्रामालय, खोया-पाया केन्द्र का कम्प्यूटराइजेशन, आदि व्यवस्थाओं सहित जनपद प्रयागराज के वासियों, श्रद्धालुओं आदि सभी का सहयोग रहा जिसके कारण मेला सकुशल सम्पन्न हुआ है।

मेलाधिकारी ने बताया कि माघीपूर्णिमा के स्नान, गत स्नानों की तरह 8 किमी क्षेत्र के 40 घाटों पर होगा। सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिये गये हैं कि वे आवश्यकतानुसार अतिरिक्त फोर्स भी ले सकते हैं। सभी जगह निगरानी की जा रही है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी गयी है। पूरी टीम सतर्क है। मेलाधिकारी ने बताया कि 19 फरवरी 2019 के स्नान में लगभग 1 करोड़ से अधिक स्नानार्थियों द्वारा कुम्भ में डुबकी लगाये जाने की सम्भावना है तथा माघीपूर्णिमा के पूर्व सोमवार 18 फरवरी को लगभग 70 लाख लोगों ने विभिन्न घाटों पर स्नान किया है।

डी.आई.जी. कुम्भ मेला के.पी.सिंह ने बताया कि अन्य स्नान पर्वों की भांति पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है। यातायात व्यवस्था पर विशेष निर्देश व निगरानी की जा रही है। माघीपूर्णिमा पर आने वाले स्नानार्थी अपने वाहन को वाहन पार्किंग पर ही खड़ी करें। उन्होंने माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनो को दिनांक 18 फरवरी की प्रातः 08 बजे से भीड़ की समाप्ति तक प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है तथा वाहनों को मेला क्षेत्र के पार्किंगों में पार्क कराये जाने की निर्देश दिया। इस दौरान आवश्यक सेवाओं, पुलिस प्रशासन एवं मीडिया के वाहनों को अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु मेला क्षेत्र में वाहन सहित जाने की अनुमति होगी।

पार्किंग निर्देशों का पालन कर असुविधा से बचें: डीआईजी

डीआईजी के.पी. सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्र से आने वाले वाहनों को प्लाट नं. 17, पीपा वर्कशाप, गल्ला मण्डी व दधिकन्दों पार्किंग में पार्क किया जायेगा। नैनी की तरफ से आने वाले वाहनों को नवप्रयागम, देवरख पार्किंग में पार्क किया जायेगा। झूसी में बनारस व जौनपुर दिशा की ओर से आने वाले वाहनों को क्रमशः- छतनाग, महुआबाग, चीनीमिल, पूरेसूरदासपुर व समयामाई पार्किंगों में पार्क किया जायेगा। लखनऊ व प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को बेला कछार फाफामऊ पार्किंग में पार्क किया जायेगा। तेलियरगंज, एलनगंज इत्यादि मोहल्लों की तरफ से आने वाले वाहनों को बक्सी बॉध, बड़ा बघाड़ा कछार व गंगेश्वर महादेव कछार में पार्किंग किये जाने की सुविधा होगी।

उन्होंने बताया कि उक्त पार्किंग व्यवस्था से शहर क्षेत्र के विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों को उन्हीं के दिशा में पार्किंग प्रबन्ध किये गये हैं। यदि नैनी, झूसी, तेलियरगंज, सिविल लाइन सभी तरफ के नगरवासी अपने- अपने वाहनों को जी.टी. जवाहर पर लाकर मेले के अन्दर जाने का प्रयास करेंगे तो निश्चित रुप से वाहनों की संख्या एक स्थान पर अधिक होने के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ेगा एवं जाम जैसी स्थिति भी उत्पन्न होगी। उन्होंने सभी से अपील करते हुए निर्धारित यातायात प्रबन्ध का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की और कहा है कि लोग अनुपालन करते हुए असुविधा से बचें।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story