×

इस बड़े बिल्डर के दफ्तर में डाका, 600 किलो की तिजोरी लेकर फरार हो गए बदमाश

बदमाशों ने महागुन बिल्डर के ऑफिस में डाका डाल दिया। शनिवार देर रात बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाया और तिजोरी ही लेकर भाग गए। तिजोरी में 35 लाख नकद और लाखों रुपए का सोना था।

Dharmendra kumar
Published on: 29 April 2019 7:16 PM IST
इस बड़े बिल्डर के दफ्तर में डाका, 600 किलो की तिजोरी लेकर फरार हो गए बदमाश
X

नोएडा: बदमाशों ने महागुन बिल्डर के ऑफिस में डाका डाल दिया। शनिवार देर रात बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाया और तिजोरी ही लेकर भाग गए। तिजोरी में 35 लाख नकद और लाखों रुपए का सोना था। इस पूरी वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

महागुन बिल्डर का नोएडा सेक्टर 63 के ए-19 में ऑफिस है। इस दफ्तर में रियल एस्टेट का काम होता है। शनिवार रात 12 से 3 बजे के बीच 12-14 बदमाश पीछे की दीवार फांदकर ऑफिस के अंदर घुस आए। ऑफिस में 3 गार्ड मौजूद थे इनमें से दो के पास बंदूक नहीं थी।

यह भी पढ़ें...कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं राहुल, मायावती, अखिलेश, उमर: अमित शाह

बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों से बंदूक छीन ली और मार-मारकर उनको बेहाल कर दिया। फिर तीनों सुरक्षा गार्डों को बेसमेंट में रस्सी से बांधा और तीनों के मोबाइल फोन भी छीन लिए।

यह भी पढ़ें...जानिए बाड़मेर में ऐसा क्या बोला था पीएम मोदी ने, जिस पर आयोग को भेजी गई रिपोर्ट

पुलिस को शक की दफ्तर का ही कोई व्यक्ति बदमाशों से मिला हुआ था। सीसीटीवी की तस्वीरों के मुताबिक बदमाशों ने एक ही गार्ड की पिटाई की और बाकी दो को मारने का नाटक किया। इस बिनाह पर पुलिस ने दोनों सुरक्षा गार्डों को हिरासत में ले लिया है। सर्विलांस, फिंगर प्रिंट, स्टार और स्वाट टीम जांच कर रही है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story