×

रेलवे की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई घायल

By
Published on: 30 March 2017 4:13 AM GMT
रेलवे की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई घायल
X

महकौशल ट्रेन हादसा

झांसी: रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है और इसकी वजह से महोबा में ट्रेन हादसा हो गया। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के चार एसी डिब्बे सहित दो जनरल और एक SLR का डिब्बा पटरी से उतर गए। बाकी ट्रेन 700 मीटर आगे निकल गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं तक़रीबन आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सहित महोबा पुलिस और जीआईपी, आरपीएफ पुलिस भी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना में करीब 38 लोगों के घायल होने की खबर है।

प्राथमिक उपचार के लिए जिले के सीएमओ अपनी टीम के साथ मौके पर हैं। हादसा होने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन पलटने पर सभी यात्री अपनों को तलाशने में जुट गए। इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है। एसपी गौरव सिंह, डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी भी मौके पर हैं। पुलिस यात्रियों को एम्बुलेंस और डायल 100 की गाड़ियों से भेजने का काम कर रही है। घटना के बाद से ग्रामीण भी मदद के लिए पहुंच गए।

यह है इस हादसे का कारण

-इस हादसे में बड़ा कारण जो सामने आया है, वो रेलवे की लापरवाही को दिखा रहा है।

-दरअसल कुलपहाड़ स्टेशन से पहले कमालपुरा गांव के पास रेलवे पटरी क्षतिग्रस्त थी, जिसे रेलवेकर्मियों द्वारा वेल्डिंग कर जोड़ा गया था।

-सुबह तक़रीबन सवा दो बजे जब ट्रेन यहां से गुजरी, तभी प्रेशर पड़ने से पटरी को झटका लगा और ट्रेन से एसी कोच B1, B2, A1, HA1 पूरी तरह पलट गए।

-वहीं दो जनरल डिब्बे और एक पार्सल डिब्बा भी पटरी से उतर गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मचने लगी।

-पास में रह रहे ग्रामीण भी मदद के लिए दौड़ पड़े। घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। सभी मौके पर बचाव कार्य कर रहे हैं।

-घायलों को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन आधा दर्जन यात्री गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

-जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीन दर्जन यात्रियों भी चोटिल हुए हैं।

-जिला प्राथमिक उपचार घटना स्थल में भी किया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

-इस ट्रेन हादसे से आधा दर्जन ट्रेन स्थगित हुई हैं। बचाव कार्य में रेलवेकर्मी भी लगे हैं और रुट संचालित करने के लिए काम किया जा रहा है।

-अभी भी घटनास्थल पर यात्री मौजूद हैं जोकि अपने लगेज के साथ लिए बैठे हैं।

-ये ट्रेन हादसा रेलवे की लापरवाही का ही नतीजा है। रेलवे से इस घटना की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हेल्प लाइन-झांसी 0510-10725

ग्वालियर- 0751-1072

बांदा-05192-1072

DRM झांसी- 0517-2443204

आगे की स्लाइड में देखिए महोबा मे ट्रेन हादसे का वीडियो

आगे की स्लाइड में देखिए घायलों का हाल-चाल लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह

जनपद महोबा के कमलपुरा गांव के पास हुए महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे प्रशासन बाधित रेलवे लाइन को सुचारू करने में जुटा हुआ है। रेलवे अधिकारी अपनी निगरानी में कर्मचारियों से काम करा रहे हैं। तो वहीं दूसरी और एनडीआरएफ की एक 45 सदस्यीय टुकड़ी भी मौके पर पहुंच गई है। एनडीआरएफ के जवान पलटे डिब्बों की गहनता से जांच कर रहे हैं। डिब्बों में रखे सामान की भी जांच की जा रही है।

घटना को आतंकी द्वारा अंजाम दिए जाने के संदेह के चलते फोरेसिंक टीम ने टूटी पटरी का मुआयना किया और जांच के लिए नमूना लिया लिया। वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्दार्थ सिंह महोबा पहुंचे और जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनसे हाल चाल पूछा। मंत्री द्वारा घायलों को 25- 25 हजार रुपए की चेक दिया गया। 11 घायलों को चेक दिए जाने की बात सामने आई है। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर बीआर भारती ने बताया कि कारणों के बारे में कहना अभी जल्दबाजी होगी जांच की जा रही है।

आगे की स्लाइड में देखिए घायलों का हाल पूछने पहुंचे मंत्री जी से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए घायलों का हाल पूछने पहुंचे मंत्री जी से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए घायलों का हाल पूछने पहुंचे मंत्री जी से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए, महकौशल ट्रेन हादसे से जुड़ी तस्वीरें ....

महकौशल ट्रेन हादसा

आगे की स्लाइड में देखिए महकौशल ट्रेन हादसे से जुड़ी तस्वीरें

महकौशल ट्रेन हादसा

आगे की स्लाइड में देखिए महकौशल ट्रेन हादसे से जुड़ी तस्वीरें

महकौशल ट्रेन हादसा

आगे की स्लाइड में देखिए महकौशल ट्रेन हादसे से जुड़ी तस्वीरें

महकौशल ट्रेन हादसा

आगे की स्लाइड में देखिए महकौशल ट्रेन हादसे से जुड़ी तस्वीरें

महकौशल ट्रेन हादसा

आगे की स्लाइड में देखिए महकौशल ट्रेन हादसे से जुड़ी तस्वीरें

महकौशल ट्रेन हादसा

Next Story