×

UP: 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में यूपी का जलवा, महाकुंभ 2025 में रचे ये तीन बड़े इतिहास

Prayagraj News: सीएम योगी ने कहा कि सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने महाकुम्भ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती है।

Sakshi Singh
Published on: 27 Feb 2025 4:51 PM IST (Updated on: 27 Feb 2025 4:58 PM IST)
Mahakumbh 2025 Makes Guinness Book of World Records in UP
X

'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' दर्ज हुआ महाकुंभ 2025 

Prayagraj News: 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में उत्तर प्रदेश ने जलवा बिखेरा है। तीन मामलों में यूपी को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से नवाजा गया। तीनों रिकॉर्ड का इतिहास शहर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 ने रचे हैं।

1.सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, 2. सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने और 3. 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है।

सीएम योगी ने कहा कि सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने महाकुम्भ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती है। यह उपलब्धियां स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का दीर्घकालिक प्रतीक बनकर हम सभी को निरंतर प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी।

रिकॉर्ड का महाकुम्भ

'एकता के महाकुम्भ' को 'रिकॉर्ड का महाकुम्भ' बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन! सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिन के महाकुंभ 2025 के आयोजन का बीते दिन 26 फरवरी महाशिवरात्रि का आखिरी दिन रहा। आज महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दोनों डिप्टी सीएम, कैबिनेट और अन्य मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने अरैल घाट पहुंच कर गंगा की सफाई की। इसके बाद सीएम योगी ने अपने टीम के साथ महाकुंभ 2025 समापन अवसर गंगा पूजा किया। फिर उनकी टीम ने सुरक्षाकर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम में सहभाग किया।

सीएम योगी ने प्रयागराज में नाव चालकों से बातचीत की। उन्होंने महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के आयोजन को सफल बनाने में पूरी प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ जुटे स्वच्छताकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान तथा स्वच्छ कुम्भकोष व आयुष्मान योजना के आच्छादन प्रमाण-पत्र वितरण किया। सीएम योगी ने कहा कि एकता के महाकुम्भ ने आस्था से आर्थिकी का नया संदेश दुनिया को दिया है।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story