×

Mahakumbh Traffic Alert: प्रयागराज में फंस जाएंगे आप, चार पहिया वाहन से जा रहें महाकुंभ तो रख लें इन बातों का ध्यान

Mahakumbh Traffic Alert: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की वजह से शहर में भारी भीड़ है। अगर आप जा रहे हैं तो वहां के हालात जान लें, जो हम यहां साझा कर रहे हैं।

Sakshi Singh
Published on: 9 Feb 2025 3:21 PM IST (Updated on: 9 Feb 2025 3:30 PM IST)
Mahakumbh Traffic Alert
X

Mahakumbh Traffic Alert

Mahakumbh Traffic Alert: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की वजह से शहर में भारी भीड़ है। अगर आप जा रहे हैं तो वहां के हालात जान लें, जो हम यहां साझा कर रहे हैं। अंदाजा था कि बसंत पंचमी के बाद प्रयागराज में भीड़ कम हो जाएगी। लेकिन हालत जस के तस हैं। अगर जाम के झाम का हिस्सा नहीं बनना है तो इन बातों को ध्यान में रखें।

अगर आपके पास दो पहिया वाहन हैं, तो आपको को काई खास असुविधा नहीं होगी। ना ही ज्यादा पैदल चलना पड़ेगा और न ही जाम के झाम में फंसना पड़ेगा। वहीं अगर आप अपने निजी चार पहिया वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जा रहें हैं, तो आपको संगम तक पहुंचने में कई घंटे लग जाएंगे। जानिए कैसे।

ट्रेन की बात छोड़ कर चले तों, प्रयागराज के शहर में प्रवेश करने के लिए मुख्य रूप से तीन मार्ग हैं। शास्त्री ब्रिज, फाफामऊ और नैनी। प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निजी वाहनों को रोकने के लिए अलग-अलग स्टोपेज बनाया गया है।

अंदावा: बनारस, आजमगढ़, जौनपुर यानी पूर्वांचल की तरफ से आने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अंदावा रोक दिया जा रहा है। यहां से सड़क मार्ग से संगम लगभग 8 किलोमीटर है। यहां से संगम तक जाने के लिए आठ किलोमीटर पैदल दूरी तय करना पड़ेगा।

हेतापट्टी: वहीं पूर्वांचल के तरफ से आने वाले निजी वाहनों को झूंसी के हेतापट्टी, छिबैयां, चमनगंज व उस्तापुर में रोक दी जा रही हैं। जबकि यहां से संगम चार से पांच किलोमीटर सड़क मार्ग से दूरी पर है।

नैनी: मध्य प्रदेश की ओर से आने वाले या फिर सोनभद्र या मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाले सार्वजनिक वाहनों को लिप्रोसी चौराहे पर रोका जा रहा है। वहीं निजा चार पहिया वाहनों कार आदि समेत को नैनी के डांडी के तरफ रोका जा रहा है। यहां से भी सड़क मार्ग से संगम आठ से दस किलोमीटर की दूरी पर है।

फाफामऊ: प्रतापगढ, रायबरेली और लखनऊ की ओर से आने वाले सार्वजनिक और निजी चार पहिया वाहनों को फाफामऊ रोका दिया रहा है। जहांपर इन वाहनों को रोका जा रहा है वहां से संगम की दूरी लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है।

इस हिसाब से देखें अगर दो पहिया वाहन की सुविधा न उपलब्ध हो तो काफी पैदल चलना पड़ेगा। अगर किसी तरह चार पहिया वाहन या फिर वीआईपी वाहनों के शहर में प्रवेश भी कर गए या शहर के भीतर के चार पहिया वाहन से आवागमन है, तो ये भारी भीड़ के सबब बन रहे हैं। ऐसे में शास्त्री ब्रिज, फाफामऊ ब्रिज और नैनी ब्रिज पर काफी ट्रैफिक लग जा रही है। अगर इन जगहों पर ट्रैफिक नहीं लग रही है तो शहर के भीतर भारी ट्रैफिक लग रही है।

शहर के भीतर इन जगहों पर ट्रैफिक

  • अलोपीबाग (चुंगी)
  • बालसन चौराहा
  • सिविल लाइन-संगम मार्ग
  • नैनी-रामबाग चौराहा

शहर के बाहर इन जगहों पर ट्रैफिक

  • शास्त्री ब्रिज: गंगापार प्रयागवासी और पूर्वांचल की ओर से आने वाले को ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है ।
  • फाफामऊ: प्रतापगढ, रायबरेली और लखनऊ से आने वाले लोगों ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है ।
  • नैनी: मध्य प्रदेश की ओर से आने वाले या फिर सोनभद्र या मिर्जापुर की तरफ ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है ।


Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story