×

Mahakumbh Snan 2025: महाकुंभ में अब तक पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, आखाड़ों का अमृत स्नान जारी

Mahakumbh Mauni Amavasya Snan : महाकुम्भ में अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु संगम के आसपास से लेकर गंगा के किनारे तक अपने पड़ाव में व अपने निर्धारित स्थान पर कई दिनों पहले से जुट गए, स्नान का सिलसिला रात दस बजे से ही शुरू हो गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Jan 2025 11:09 AM (Updated on: 29 Jan 2025 12:32 PM)

Mahakumbh Mauni Amavasya Snan 2025: महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है। भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने पहले अमृत स्नान से इनकार किया था, लेकिन हालात सामान्य होने पर अखाड़ों ने निर्णय लिया कि वे स्नान में शामिल होंगे। अब स्नान करने जा रहे साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। अब तक जूना अखाड़ा, निर्वाणी अखाड़ा, पंच दशनाम, पंचायती महा निर्वाण, और अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अखाड़ों ने अमृत स्नान कर लिया है।

यहाँ देखें कुंभ मेला की सबसे तेज और अपडेट खबर


Live Updates

  • 29 Jan 2025 2:00 AM

    Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या स्नान के पूर्व अफवाह से भगदड़, दस से अधिक लोगों की मरने की आशंका

    रिपोर्ट दिनेश सिंह

    महा कुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान शुरू होने के पहले ही एक बड़ा अमंगल होने की खबर आई है। संगम नोज में भगदड़ हो जाने के बाद कई लोगों के मरने की आशंका है। लेकिन अभी अधिकारी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

    अफवाह से मची भगदड़

    प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट पर भगदड़ मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में कई श्रद्धालुओं के मरने की बात सामने आ रही है। हालांकि मेला प्राधिकरण की विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा ने आधिकारिक तौर पर किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है। बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस की 50 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मेले में भारी भीड़ उमड़ी है। भगदड़ में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगदड़ में दस से अधिक लोगों के मरने की आशंका है।

    बैरिकेटिंग का टूटना हो सकता है भगदड़ की वजह

    संगम नोज के पोल 11 और 17 के बीच यह हादसा हुआ है। चश्मदीदों के मुताबिक पास में बनाई गई बैरिकेटिंग को कुछ लोगों ने तोड़ दिया जिसके बाद भीड़ घाट में उस जगह घुस गई जहां कुछ लोग सो रहे थे। उसी में लोग दब कर घायल हो गए। कुछ चश्मदीद का यह भी कहना है कि घाट में कुछ श्रद्धाल स्नान के बाद फिसल गए जिसकी अफवाह से भगदड़ हो गई। भगदड़ को लेकर आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है। घायलों को पहले कुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल और फिर एस आर एन हॉस्पिटल भेजा गया है।

    अखाड़ों ने स्थगित किया अमृत स्नान

    भगदड़ की खबर मिलते ही अपने शिविर से रवाना हो चुके अखाड़ों को वही पर रोक दिया गया। अखाड़ा परिषद की बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि अमृत स्नान स्थगित किया जाता है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी के मुताबिक ऐसी स्थिति में जब करोड़ों लोग घाटों में हो किसी भी अनहोनी को देखते हुए अमृत स्नान को स्थगित कर दिया गया है।

  • 29 Jan 2025 1:59 AM

    कुंभ मेले में भगदड़ के बाद PM मोदी ने की CM योगी से बात

    Mahakumbh Snan 2025 Live Updates: महाकुंभ में संगमी स्थली पर मची भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद PM मोदी ने CM योगी से बात की है और हालात का जायजा लिया है। 

  • 29 Jan 2025 12:21 AM

    भारी भीड़, अखाड़ा परिषद का बड़ा एलान- साधु संतों ने अमृत स्नान स्थगित किया

    अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी का कहना है कि संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ होने की वजह से अखाड़े ने अपना अमृत स्नान टाल दिया है, भीड़ कम होने की स्थिति पर अखाड़े के साधु सन्यासी अमृत स्नान के लिए निकलेंगे, फिलहाल अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है, ताजा खबर यह है कि अखाड़ों ने अपना जुलूस छावनी में रोका। मौके पर स्थिति काबू होने का कर रहे इंतजार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने दी जानकारी।

  • 28 Jan 2025 11:37 PM

    Mahakumbh 2025: अखाड़ों के शाही स्नान स्थगित करने को लेकर अखाड़ा परिषद की आपात बैठक जारी

    Mahakumbh 2025: अखाड़ों के शाही स्नान स्थगित करने को लेकर अखाड़ा परिषद की आपात बैठक जारी

  • 28 Jan 2025 11:36 PM

    Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के शाही स्नान के पूर्व संगम नोज में अफरा तफरी के बाद हुई भगदड़ , 10 लोगों की मौत की खबर

    प्रयागराज महाकुंभ से ताजा अपडेट यह है कि मौनी अमावस्या के शाही स्नान के पूर्व संगम नोज में अफरा तफरी के बाद भगदड़ हुई है , भगदड़ में दस लोगों के मरने की खबर आ रही है। यह जानकारी अस्पताल सूत्रों ने दी। इसके अलावा दर्जनों लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।  विशेष कार्य कारी अधिकारी महा कुम्भ आकांक्षा राणा ने कहा है कि किसी की मौत की सूचना नहीं हैं। लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।



Admin 2

Admin 2

Next Story