TRENDING TAGS :
UP Traffic Jam Alert: महाजाम में फँसा महाकुंभ! बंद हुआ प्रयागराज संगम स्टेशन
Mahakumbh Yatri Traffic Jam Alert: रविवार और महाकुम्भ, सूबे में प्रयागराज और महाकुम्भ जाने वाले हर रास्ते पर जाम ही जाम
UP News Today Mahakumbh Yatri Check Your City Traffic Jam Kaha Laga Ha
Mahakumbh Yatri Traffic Jam Alert: माघी पूर्णिमा स्नान के लिए उत्तर प्रदेश में चारों तरफ से श्रद्धालुओं का रेला हर तरफ से निकल पड़ा है। नतीजतन हालात ऐसे हो गए हैं कि बाराबंकी से ही फैजाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। प्रयागराज से जुड़ने वाले जिलों में भी वाहनों को रोका जा रहा है। लखनऊ से प्रयागराज के तरफ जाने वाले वाहनों को रायबरेली में रोका जा रहा है। प्रयागराज पहुंचने के सभी रास्तों में लगे करीब 10 से 20 किलोमीटर लंबे जाम। पूरे शहर में जाम की स्थिति। प्रयागराज की हर सड़क जाम में फंसी है। लोग कह रहे हैं कि माघी पूर्णिमा स्नान तक बुजुर्गों और बच्चों को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र में कतई न आएं! गाड़ियां 8-8 घंटे तक फंसी रह रही हैं। लोगों लोगों को लम्बा घूम कर जाना पड़ रहा है। प्रयागराज में लगभग हर सड़क में भीड़ का दबाव है।
वाराणसी में ट्रेन के इंजन में यात्रियों का कब्जा, भारी भीड़ के कारण चढ़े इंजन पर। RPF जवानों ने निकाला बाहर। वीडियो हुआ वायरल। वाराणसी-प्रयागराज ट्रेन में घटना। महाकुंभ के कारण काशी में भारी भीड़ है। महाकुम्भ के लिए भारी भीड़ के दबाव को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने श्रद्धालुओं को वापस भेजना शुरू कर दिया है। रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम है। जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं। लगभग पूरे शहर में जाम की स्थिति है।
लखनऊ से अयोध्या जा रहे एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार अयोध्या महाकुम्भ से आ रहे श्रद्धालुओं से पूरी तरह सील हो चुका है। हर तरफ पांच से दस किलोमीटर लम्बा जाम है। पुलिस बाराबंकी से ही श्रद्धालुओं को रोक रही है। यही स्थिति अयोध्या से प्रयागराज की तरफ जाने वाले रास्ते की भी है। सारे रास्तों पर भीड़ का जबर्दस्त दबाव है घंटों से गाड़ियां फंसी हैं। वह सुबह से निकले थे अभी तक जाम में फंसे हैं।
मिर्जापुर में महाकुंभ जाने वालों की भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। भारी जाम तीर्थ यात्री और आम नागरिक सभी परेशान हैं। हालात बिगड़ते देख डीएम प्रियंका निरंजन ने खुद सड़क पर उतरकर कमान संभाली है।