×

अयोध्या: हाशिम से मिले महंत नरेंद्रगिरि,कहा-SC में डे-बाई-डे हो सुनवाई

By
Published on: 30 May 2016 7:58 PM IST
अयोध्या: हाशिम से मिले महंत नरेंद्रगिरि,कहा-SC में डे-बाई-डे हो सुनवाई
X

लखनऊ: पत्रकारिता दिवस पर अयोध्या प्रेस क्लब की गोष्ठी में मुख्य वक्ता की हैसियत से भाग लेने पहुंचे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने सौहार्द का भी संदेश दिया। कुछ घंटे के अयोध्या प्रवास के दौरान उन्होंने बाबरी मस्जिद के बुजुर्ग मुद्दई मो. हाशिम अंसारी से भेंट की। यह भेंट अत्यंत सौहार्दपूर्ण रही।

-अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए हाशिम ने अपने हाथ से महंत नरेंद्र गिरि का मुंह मीठा कराया।

-महंत नरेंद्र गिरि ने भी हाशिम को मिठाई खिलाई।

-इस दौरान दोनों ने एक स्वर से यह मांग की, कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई डे-बाई-डे हो।

-ताकि मामले का जल्दी हल निकल सके।

-दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने खुले दिल से यह एलान किया, कि मंदिर-मस्जिद विवाद में अदालत जो भी निर्णय देगा, उसमें किसी को आपत्ति नहीं होगी।



Next Story