TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राम मंदिर निर्माण की मांग करने वाले महंत परमहंस दास को मिली जान से मारने धमकी

महन्त परमहंसदास अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन करने के बाद 6 दिसम्बर को आत्मदाह की धमकी दी थी। जिसके कारण जिला प्रशासन आत्मदाह की धमकी देने के मामले में मामला दर्ज कर महंत परमहंस दास को जेल भेज दिया था। वहीं लगभग 20 दिनों के बाद जेल से रिया होते ही अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने देर शाम सरयू तट पर दर्शन पूजन करने के लिए गए हुए थे महंत परमहंस दास के मुताबिक लगभग 9:00 बजे सरयू दर्शन पूजन कर ही रहे थे कि कुछ अराजक तत्व उनके समीप आया और जान से मारने की धमकी दिया गया

Shivakant Shukla
Published on: 23 Dec 2018 8:30 PM IST
राम मंदिर निर्माण की मांग करने वाले महंत परमहंस दास को मिली जान से मारने धमकी
X

अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की मांग करने वाले तपस्वी छावनी के महन्त परमहंस दास को एक बार फिर जान से मारने धमकी मिली। जिसको लेकर अयोध्या कोतवाली में लिखित तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की हैं। वहीं पुलिस धमकी देने वाले लोगों की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें— CBSE EXAMS 2019: बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखें, यहां से देखें टाइम टेबल

महन्त परमहंसदास अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन करने के बाद 6 दिसम्बर को आत्मदाह की धमकी दी थी। जिसके कारण जिला प्रशासन आत्मदाह की धमकी देने के मामले में मामला दर्ज कर महंत परमहंस दास को जेल भेज दिया था। वहीं लगभग 20 दिनों के बाद जेल से रिहा होते ही अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने देर शाम सरयू तट पर दर्शन पूजन करने के लिए गए हुए थे महंत परमहंस दास के मुताबिक लगभग 9:00 बजे सरयू दर्शन पूजन कर ही रहे थे कि कुछ अराजक तत्व उनके समीप आया और जान से मारने की धमकी दिया गया

ये भी पढ़ें— गन्ना मिल मालिकों को योगी की चेतावनी, राम मंदिर पर दिया ये बड़ा बयान

महंत परमहंस दास ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार की नीति सही नहीं है सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए न्याय मांगने वाले संतों पर अत्याचार कर रहे हैं पता बताया कि राम मंदिर के लिए हमने शांतिप्रिय ढंग से अनशन के साथ मांग शुरू की थी लेकिन सरकार ने सत्ता के बल पर राम की बात करने वाले संत को जेल में डाल दिया आज जिस तरह से देश के कई प्रदेशों में भाजपा अपनी रणनीति के कारण हार रही है कहीं ना कहीं भगवान श्री राम के साथ किए जा रहे भेदभाव का ही दुर प्रभाव है|

ये भी पढ़ें— KGMU स्थापना दिवस पर गृहमंत्री से की गई एम्स का दर्जा देने की मांग

अगर सरकार समय रहते ही मंदिर निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो 2019 में सरकार ही नहीं रहेगी तथा यह भी बताया कि आज जेल से छूटने के बाद जब हम अयोध्या पहुंचाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं दी गई देर शाम पहुंचे सरजू घाट के किनारे पूजा पाठ के दौरान कुछ हथियारबंद लोग एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी जबकि इसके पहले कई बार धमकियां मिल चुकी हैं जिसके बारे में प्रशासन को पहले ही अवगत कराया गया था लेकिन प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story