×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रोहणी नदी का टूटा बांध, कई गांव जलमग्न, दहशत में ग्रामीण

पड़ोसी देश नेपाल और यूपी के महराजगंज जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से उफान पर रोहिणी नदी का बांध टूट गया है।

tiwarishalini
Published on: 15 Aug 2017 12:30 AM IST
रोहणी नदी का टूटा बांध, कई गांव जलमग्न, दहशत में ग्रामीण
X
रोहणी नदी का टूटा बांध, कई गांव जलमग्न, दहशत में ग्रामीण

गोरखपुर/महाराजगंज : पड़ोसी देश नेपाल और यूपी के महराजगंज जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से उफान पर रोहिणी नदी का बांध टूट गया है। इससे निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर बने चंदन नदी के पुल पर खतरा बढ़ता जा रहा है। जिससे पुल का अप्रोच धंस गया और एप्रन भी टूट गया है। ग्रामीण पानी के बहाव को रोकने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन तेज धारा में मेहनत बेकार हो रही है।

निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर पानी की तेज धारा से आवागमन ठप हो गया है। लक्ष्मीपुर एकडंगा, मथनियां, बौलिया बाबू, लक्ष्मीपुरकोर्ट सहित कई गांवों में स्थित लोगों के घरों में पानी भर गया है। इससे लोग इलाज सहित अन्य जरूरी काम के लिए परेशान हैं। भारी बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल है और इस विकट घड़ी में जिला प्रशासन की ओर से कोई भी मदद नहीं मिल रही है। जिसे लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें ... बिहार में बाढ़ का तांडव: 65.37 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, 41 की मौत

चंदन नदी का पुल भारत-नेपाल को जोड़ता है। इसी रास्ते महराजगंज और नेपाल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। ठूठीबारी और निचलौल समेत जिले के सभी हिस्सों से लोग इसी पुल को पार करके आते-जाते हैं। लेकिन इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़ें ... बलरामपुर में भी बाढ़ का कहर, सैकड़ो गांव का मुख्यालय से टूटा संपर्क, शहर में घुसा पानी

नेपाल के पहाड़ों पर और यूपी के महराजगंज में मूसलाधार बारिश जारी है। इससे चंदन नदी उफान पर है। पानी के दबाव से रोहिणी, चंदन और प्यास नदी नदी खतरे के निशान से 40 सेमी ऊपर बहने लगी है। इससे जहां आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।

सड़क टूटने से लक्ष्मीपुर खुर्द, लालपुर, मर्यादपुर, कड़जा, बकुलडिहा, बोदना, पजरफोड़वा, रमजीता, नौडिअहवा, सड़कहवा, धरमौली, रामनगर, किशुनपुर, पियारीडिह, बैरिअहवा तुर्कहिया, लोहरौली, गड़ौरा, जमुई, डिगही, बेलवा, नौनिया, माधवनगर, चटिया, बसंतपुर, भरवलिया, करदह, कड़ंजा, मैरी आदि गांव का आवागमन बंद हो गया है।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story