×

Maharajganj News: महराजगंज में 124 जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की बदलेगी दशा, होगा कायाकल्प

Maharajganj News: प्रथम चरण में जिले के प्रत्येक ब्लाक से 10-10 केंद्र तो नगर निकायों से चार कुल 124 केंद्रों का कायाकल्प के लिए चयन किया गया है।

Upendra Kumar
Published on: 19 Dec 2024 10:42 AM IST
Maharajganj News: महराजगंज में 124 जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की बदलेगी दशा, होगा कायाकल्प
X

महराजगंज में 124 जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की बदलेगी दशा   (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत सुधारने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। अब इनकी दशा सुधर जाएगी। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) से केंद्रों का कायाकल्प होगा। हालत सुधारने के साथ-साथ ही केंद्र पर आने वाले बच्चों को खेलने का मैदान भी उपलब्ध कराया जाएगा। सुविधा बढ़ने से कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सहूलियत होगी। व्यवस्था बदलने के साथ ही केंद्र से संचालित योजनाओं की मानीटरिंग और सख्त होगी।

प्रथम चरण में जिले के प्रत्येक ब्लाक से 10-10 केंद्र तो नगर निकायों से चार कुल 124 केंद्रों का कायाकल्प के लिए चयन किया गया है। जिले में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्राथमिक विद्यालयों के भवनों में हो रहा है। वे केंद्र, जो खुद के भवन में चल रहे हैं, उनकी हालत दयनीय है। ऐसे में बच्चे जर्जर केंद्रों में बैठने को विवश तो हैं ही, बच्चों को शुद्ध पेयजल को मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे केंद्रों की हालत सुधारने की

सुघ जिला प्रशासन ने ली है। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक से कुल 10 ऐसे केंद्रों का चयन किया गया है, जहां की स्थिति काफी दयनीय है। इसके अलावा नगर निकायों के चार केंद्रों का भी इसके लिए चयन किया गया है। यहां पर कायाकल्प के समस्त 18 बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर कार्य कराए जाएंगे।

खास बात यह कि पेयजल के लिए बच्चों के अनुकूल (चाइल्ड फ्रेंडली हैंडपंप लगाए जाएंगे। इसमें छोटी हैंडपंप मशीन लगेंगी जो आसानी से पानी देंगी। बच्चे मशीन को चलाकर आसानी से पानी पी सकेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में होंगे ये कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों की दुश्वारियों को दूर करने के जीपीडीपी से धन खर्चा होगा।

इसके पूर्व 52 विद्यालयों का हुआ है कायाकल्प

महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा की पहल पर पूर्व में जनपद स्तर के अधिकारियों ने जिले के 52 विद्यालयों को गोद लेकर उनका कायाकल्प कराया है। कायाकल्प के बाद अब वह विद्यालय कान्वेट विद्यालयों को भी मात दे रहे हैं। उन्हीं के तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंद्रों के भी कायाकल्प की तैयारी है।

मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बताया कि जिले के 1 124 आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प कराने की तैयारी है। इसके लिए प्रत्येक ब्ला ब्लाक से कुल 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है। साथ ही चार नगर निकायों के भी आंगनबाड़ी केंद्र इसमें शामिल है। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जल्द ही इनके कायाकल्प की कार्रवाई प्रारंभ करा दी जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story