×

Maharajganj News: कोल्ड, डायरिया और निमोनिया से पीड़ित 36 बच्चे अस्पताल में भर्ती

Maharajganj News: महराजगंज में ठंड के कहर से बच्चे कोल्ड डायरिया और निमोनिया के शिकार हो रहे हैं। प्रत्येक दिन जिला अस्पताल रोगियों की भीड़ उमड़ रही है।

Upendra Kumar
Published on: 10 Jan 2025 1:13 PM IST
Maharajganj News
X

Maharajganj News

Maharajganj News: महराजगंज में ठंड के कहर से बच्चे कोल्ड डायरिया और निमोनिया के शिकार हो रहे हैं। प्रत्येक दिन जिला अस्पताल रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। जिला अस्पताल के आइसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में 36 और नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में 52 बच्चे भर्ती किए गए। रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पताल में संसाधन भी कम पड़ जा रहे हैं। एक बेड पर दो बच्चों को भर्ती कर उपचार करना पड़ रहा है।

ठंड के मौसम वायरस का संक्रमण बढ़ गया है। थोड़ी सी लापरवाही से बच्चों को गले में खरास, वायरल बुखार, खांसी, नाक बहने, सांस लेने में दिक्कत सहित निमोनिया हो रही है। जिला अस्पताल में 1080 रोगी पहुंचे। इसमें 190 रोगी गले में खरास, बुखार, सर्दी, खांसी और निमोनिया से पीड़ित रहे। डाक्टर ने परीक्षण के बाद अधिकांश बच्चों को दवा के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी, जबकि गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों को भर्ती किया गया। आइसीयू में 31 बेड के सापेक्ष 36 रोगी भर्ती किंए गए हैं, जबकि 32 बेड एसएनसीयू में 52 नवजात भर्ती किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एपी भार्गव ने बताया कि निमोनिया फेफड़ों का एक संक्रमण है, जो बैक्टीरिया या वायरस के कारण होता है। यह संक्रमण फेफड़ों में सूजन पैदा करता है, जिससे व्यक्ति को सांस लेने में मुश्किल होती है। लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। उपलब्ध संसाधनों में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाती है।

ठंड में बरतें सावधानी

* ऊनी कपड़े पहनें, दस्ताने, कानों को ढकने वाली टोपी, और अच्छी फिटिंग वाले जूते पहनें। हवा से दूर रहने की कोशिश करें।

* सुबह-शाम गुनगुना पानी पीएं। फ्रीज में रखे पानी या सामान का सेवन न करें।

* बाहर का कुछ न खाएं-पीए, सर्दियों में पालक, मेथी, सरसों का साग, बथुआ जैसी हरी सब्जिया खाएं।

* तुलसी, शहद, अदरक, ड्राई फ्रूट्स, लहसुन, गुड़, सूप, बाजरे की रोटी भी खाएं।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story