×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Maharajganj News: पराली जलाने पर 586 किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रोकी

Maharajganj News: शासन की मंशा और न्यायालय के निर्देशों के अनुरुप किसानों को बार बार पराली न जलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, इसके साथ ही कृषि विभाग की ओर से इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है।

Upendra Kumar
Published on: 26 Nov 2024 12:02 PM IST
Maharajganj News: पराली जलाने पर 586 किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रोकी
X

पराली जलाने पर 586 किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रोकी  (फोटो:सोशल मीडिया )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां जनपद में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। उप कृषि निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 586 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से तत्काल प्रभाव से वंचित कर दिया है। इसके अलावा इन किसानों को कृषि विभाग की अन्य योजनाओं और सुविधाओं से भी वंचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, इन किसानों को राशन कार्ड और अनुदान पर मिलने वाली खाद-बीज जैसी सुविधाओं से भी वंचित किया जाएगा प्रशासन ने इस संबंध में तैयारियां तेज कर दी हैं।

शासन की मंशा और न्यायालय के निर्देशों के अनुरुप किसानों को बार बार पराली न जलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, इसके साथ ही कृषि विभाग की ओर से इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। उद्देश्य है, कि पराली को न जलाया जाए, बल्कि उसका प्रबंधन करते हुए मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ ही उससे आय का भी सृजन हो सके। लेकिन इसके बावजूद कई किसान निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

जागरूकता अभियान के साथ ही सख्त कार्रवाई

ऐसे में पर्यावरण और जनहित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है, कि वे पराली प्रबंधन के लिए वैकल्पिक तरीकों को अपनाएं। खेतों में जांच को पहुंचे अधिकारी : सोमवार को प्रभारी उप कृषि निदेशक वीरेंद्र कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर ने सदर, फरेंदा, नौतनवा और निचलौल क्षेत्र का भ्रमण कर आगजनी के मामलों की जांच की। प्रभारी उप कृषि निदेशक वीरेंद्र कुमार ने करौता गांव में खेत में लगी आग को बुझवाते हुए किसान पर जुर्माना लगाया।


प्रभारी उपकृषि निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अबतक चिन्हित कुल 586 किसानों पर कार्रवाई करते हुए उनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रोक दी गई है। शेष अन्य किसानों को भी चेतावनी दी गई है, कि पराली न जलाएं अन्यथा कि स्थिति में उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story