×

Maharajganj News: माघ मेला में चलेंगी 95 स्पेशल बसें, लखनऊ, सहारनपुर और बरेली डिपो से आ रहीं बसें

Maharajganj News: इस बार माघ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। पहला शाही स्नान 13, दूसरा 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा। जबकि तीसरा स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा। यात्रा के लिए बसों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

Upendra Kumar
Published on: 9 Dec 2024 2:21 PM IST
Maharajganj News, Magh Mela
X

 माघ मेला में चलेंगी 95 स्पेशल बसें, लखनऊ, सहारनपुर और बरेली डिपो से आ रहीं बसें (social media)

  (photo: social media )

Maharajganj News : महराजगंज परिवहन निगम भी श्रद्धालुओं को माघ मेले में आस्था की डुबकी लगवाने के लिए तैयारियों में जुटा है। इस बार माघ मेले में 95 अतिरिक्त स्पेशल बसें लगाई जाएंगी। इसके लिए लखनऊ, सहारनपुर और बरेली डिपो से बसें आ रही हैं। बसों की संख्या बढ़ने से श्रद्धालुओं का सफर सुगम होगा। इस समय महराजगंज बस डिपो में अनुबंधित समेत कुल 62 बसें हैं। जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माघ मेले के लिए प्रयागराज जाते हैं।

इस बार माघ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। पहला शाही स्नान 13, दूसरा 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा। जबकि तीसरा स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा। यात्रा के लिए बसों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। इस एक माह में गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर में खिचड़ी मेले में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। ऐसे में गोरखपुर समेत विभिन्न रूटों पर लोकल बसें चलेंगी। लेकिन श्रद्धालुओं को माघ मेले में ले जाने और वहां से वापस लाने के लिए अतिरिक्त 95 बसें लगाई जाएंगी।

प्रयागराज के घुंसी के लिए महाराजगंज से लखनऊ से 50 बसें आ रही हैं। इसी तरह सहारपुर डिपो की 20 बसें निचलौल से झूंसी, बरेली की 10 बसें नौतनवा से झूंसी और बरेली की 15 बसें सोनौली से झूंसी आ रही हैं। जो श्रद्धालुओं को मेले में उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाराजगंज, निचलौल, सोनौली और नौतनवा में प्वाइंट बनाए जाएंगे। निर्धारित स्थानों से श्रद्धालुओं को लेकर बसें भी रवाना होंगी। महाराजगंज-गोरखपुर और लोकल रूट पर यात्रा प्रभावित न हो, इसके लिए अन्य बसों का संचालन जारी रहेगा। महाराजगंज डिपो की बसों को भी अपडेट किया जा रहा है।

इसमें 15 बसों को भगवा रंग में रंगा जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुछ बसों को रंगने के लिए भेजा भी गया है। बस अड्डों पर यात्री सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम रहेंगे, ताकि ठंड के इस मौसम में किसी भी यात्री या श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले के दौरान चालक व परिचालकों की उपस्थिति पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story