×

Maharajganj News: खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि अधिकारी ने दुकानों का किया अचौक निरीक्षण

Maharajganj News: खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश दिए जाने के बाद सभी तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों द्वारा निजी खाद की दुकानों का अचौक निरीक्षण किया गया।

Upendra Kumar
Published on: 26 Nov 2024 8:22 PM IST
Agriculture officer conducts surprise inspection of shops to prevent manure blackmail
X

खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि अधिकारी ने दुकानों का किया अचौक निरीक्षण: Photo- Newstrack

Maharajganj News: यूपी के जनपद महराजगंज में खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश दिए जाने के बाद सभी तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों द्वारा निजी खाद की दुकानों का अचौक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद दुकानों पर खाद की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर, मौजूद ग्राहकों का आधार और खतौनी की जांच की गई।

इस दौरान कई दुकानों में स्टॉक रजिस्टर पर खाद के उपलब्ध स्टॉक का अंकन न मिलने पर संबंधित विक्रेता को चेतावनी निर्गत करते हुए जिला कृषि अधिकारी को आवश्यक विभागीय कार्यवाही हेतु आख्या भेजी गई। इसी प्रकार फरेंदा के ग्राम बेलौही में लक्ष्मी ट्रेडर्स के निरीक्षण के दौरान स्टॉक रिपोर्ट के सापेक्ष कम खाद मिलने पर कार्यवाही हेतु जिला कृषि अधिकारी को आख्या भेजा गया।

खाद की दुकानों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश

जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि खाद की दुकानों की जांच के संदर्भ में प्राप्त आख्या के संदर्भ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि एच.यू.आर.एल.के द्वारा 319 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है। साथ ही इफको के द्वारा 450 मीट्रिक टन डीएपी और 750 मीट्रिक टन एन.पी.के. प्राप्त हुआ है, जिसको समितियों को भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त एच.यू.आर.एल. के द्वारा प्राप्त डीएपी को भी निजी उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शी तरीके से किसानों को खाद उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story