×

Maharajganj News: दिनेश लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म में दिखेंगी महराजगंज की अंजली चौहान

Maharajganj News: फिल्म की शूटिंग अभी बिहार में चल रही है। जहां फिल्म के 50 प्रतिशत हिस्से शूट किए जा चुके हैं। वहीं फिल्म के गाने भी शूट हो चुके हैं।

Upendra Kumar
Published on: 29 Nov 2024 9:55 AM IST
Maharajganj News: दिनेश लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म में दिखेंगी महराजगंज की अंजली चौहान
X

दिनेश लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म में दिखेंगी महराजगंज की अंजली चौहान   (photo: social media )

Maharajganj News: मोहताज नहीं हम किस्मत के, मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी। किसी शायर की यह पंक्ति जनपद महराजगंज के निचलौल नगर निवासी तथा यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों की पसंद अंजली चौहान पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जिसने अपनी मेहनत के बदौलत न सिर्फ लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई बल्कि अब वह भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्म कर रही हैं। जिसकी जानकारी मिलने के बाद अंजली के प्रशंसकों में खुशी है। वहीं नगर के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

बिहार के गोपालगंज जिले के अहिरौली गांव में शूटिंग कर रहीं अंजली से फोन पर चर्चा के दौरान उन्होंने अपनी पहली फिल्म पर खुलकर बात किया। अंजली ने बताया कि फिल्म के निदेशक महबूब आलम ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म बालमा बड़ा नादान के लिए मौका दिया है। जिसमें वह हीरो निरहुआ की भाभी का किरदार निभा रहीं है। फिल्म में अंजली का नाम शांति रखा गया है। जो स्वभाव से बहुत झगड़ालू महिला है। वहीं दिनेश लाल यादव मुख्य किरदार भोला के रूप में नजर आयेंगे। वहीं उनके बड़े भाई के रूप में संजय पांडेय दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग अभी बिहार में चल रही है। जहां फिल्म के 50 प्रतिशत हिस्से शूट किए जा चुके हैं। वहीं फिल्म के गाने भी शूट हो चुके हैं।

अपनी पहली फिल्म को लेकर उत्साहित हैं अंजली

बातचीत के दौरान अंजली चौहान ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिक टॉक से वीडियो बनाना शुरू किया। जिस पर उन्हें प्रसिद्धि मिली। अचानक से सरकार द्वारा टिक टॉक पर बैन लगाने के बाद वह प्रशंसकों के कहने पर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो बनाकर पोस्ट करने लगीं। जहां लाखों फॉलोअर्स ने उनके डांस को पसंद किया। काफी उतार चढ़ाव के बाद भी वह वीडियो बनाती रहीं। इसी बीच उन्हें फिल्म निदेशक महबूब आलम ने अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। उन्होंने मेरे कला को देखते हुए बिना ऑडिशन ही फिल्म में मुख्य किरदार दिनेश लाल यादव की भाभी बनाया। पहली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं।


पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है 'बालमा बड़ा नादान'

फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए अंजली चौहान ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है। जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है। दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ बनी यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों की पहली पसंद बनने जा रही है। उन्होंने अपने फॉलोवर्स से भी अपील किया की इस फिल्म को देखने जरूर जाएं।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story