×

Maharajganj News: आरोग्य मेले में मनमानी की खुली पोल, छह का वेतन बाधित

Maharajganj News: मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन रविवार को जिले के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मेले में कुल 2064 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

Upendra Kumar
Published on: 16 Dec 2024 12:48 PM IST
Maharajganj News: आरोग्य मेले में मनमानी की खुली पोल, छह का वेतन बाधित
X

आरोग्य मेले में मनमानी की खुली पोल, छह का वेतन बाधित (newstrack)

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन का निर्देश है। बावजूद कुछ स्थानों पर चिकित्सक इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीकांत शुक्ल के निरीक्षण में चिकित्सक व कर्मचारियों की मनमानी खुलकर सामने आई। पनियरा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पीएचसी पर ताला लटक रहा। प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित छह कर्मचारी नदारद रहे। लिहाजा CMO ने सभी का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 10 बजे से सायं चार बजे तक मेले का समय निर्धारित है, ताकि रोगी इस दरम्यान आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करा सके और दवा प्राप्त कर सके, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में 2.45 बजे पनियरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में ताला बंद पाया गया। कोई भी चिकित्सक, कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वैभव से दूरभाष पर वार्ता की तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वह सीएचसी पनियरा में इमरजेंसी ड्यूटी किए थे, इसलिए मुख्यमंत्री मेले में नहीं आए हैं। सीएमओ ने डा. वैभव चिकित्साधिकारी, दिलीप अग्रहरी फार्मासिस्ट, अनूप सिंह प्रयोगशाला सहायक, पूनम गुप्ता एएनएम, संदीप श्रीवास्तव वार्ड ब्वाय, दिलीप सहानी, स्वीपर का वेतन बाधित कर दिया। उन्होंने पनियरा और सिसवा में भी मेले का निरीक्षण किया और शासन के निर्देशानुसार निर्धारित अवधि में रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया।

बुखार के 248 और त्वचा रोग से पीड़ित मिले 190 लोग

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन रविवार को जिले के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मेले में कुल 2064 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसमें सर्दी व बुखार के 238 और त्वचा रोग से पीड़ित 190 रोगी मिले।

चिकित्सकों ने सभी का दवा देकर और सुझाव के साथ घेर भेजा

जिले के सदर, भिटौली, घुघली, परतावल, पनियरा, सिसवा, निचलौल, ठूठीबारी, सोनौली, नौतनवा, धानी, बृजमनगंज, फरेंदा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 10 बजे से ही स्वास्थ्य जांच के लिए रोगियों और तीमारदारों की भीड़ लगी रही। रोगियों ने अपना नंबर आने पर चिकित्सक के पास पहुंच समस्याएं बताई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केपी सिंह ने हरपुर महंत में आयोजित मेले का निरीक्षण किया। रजिस्टर का अवलोकन किया और रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की मेले में ड्यूटी रहे, वह ड्रेस में रहें।

सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि मेले में 886 पुरुष, 899 महिला और 279 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई है। जनपद में 321 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले का उद्देश्य गांव में रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। लोगों को इस मेले का लाभ लेना चाहिए।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story